जिले में 29 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जा रहा है। सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 9 माह से 59 माह तक के सभी बच्चों को विटामिन A का सिरप पिलाया जाएगा और 6 माह से 59 माह के बच्चों हेतु आयरन एवं फोलिक एसिड सिरप का बाटल वितरित किए जाएंगे। शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में शुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच इस माह से संबंधित समस्त गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस एवं टीकाकरण दिवस में प्रदाय किये जाने वाले सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एनीमिया स्क्रीनिंग एवं स्तनपान संबंधित गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी I शिशु संरक्षण माह में सभी मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार ग्रामीण क्षेत्र से प्रपत्र 2A और शहरी क्षेत्र से प्रपत्र 2B में ड्यू लिस्ट के सभी बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं।
*विटामिन A अनुपूरक का डोज-* इस माह में 9 माह से 12 माह के बच्चों को 01 मिली (1Lakh IU) और 1वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों को 2 मिली (2Lakh IU) पिलाना है और कार्यक्रम के दौरान आरएचओ द्वारा ही बच्चों को विटामिन A अनुपूरक सेवन कराया जाएगा।
आयरन एवं फोलिक एसिड सिरप का डोज 6 माह से 59 माह तक के सभी बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 मिली पिलाना जाएगा। मितानिन और आरएचओ द्वारा ग्राम भ्रमण के दौरान बच्चों को IFA सिरप पिलाए जा रहे हैं कि नहीं इसे जांच करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शिशु संरक्षण माह का मॉनीटरिंग किया जाना है l
शिशु संरक्षण माह के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेने शुक्रवार को सीएमएचओ मनोरा ब्लॉक के ग्राम शैला सेक्टर घोघरा पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण के साथ ही शिशु संरक्षण माह के तहत दिए गए शासन के सभी निर्देशों को बेहतर तरीके से लागू करने को कहा। कार्यक्रम की मॉनीटरिंग एवं सुपरविजन की जिम्मेदारी विकासखंड स्तर पर BMO, BETO एवं BPM और सेक्टर स्तर पर सेक्टर इंचार्ज MO, AMO, RMA एवं सुपरवाइजर mf को दी गई है
29 अगस्त से 30 सितंबर तक शिशु संरक्षण माह: बच्चों को पिलाया जाएगा विटामिन A सिरप, मिलेगी आयरन-फोलिक एसिड की डोज़

Advertisements