उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दो साल के बच्चे ने गलती से ई-रिक्शा स्टार्ट कर दिया. जिससे ई-रिक्शा दीवार से टकरा गया और बच्चे की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने बताया कि घटना बलिया जिले के मुकुंदपुर गांव में रविवार की शाम को हुई. जहां एक ई-रिक्शा खड़ा था और बगल में बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा, जिसका नाम यश पांडे था उसने ई-रिक्शे को गलती से स्टार्ट कर दिया. जिससे ई-रिक्शा चलने लगा और दीवार में टकरा गया. जिससे वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
परिवार के अनुसार पास में ही खड़ी एक ई-रिक्शा की चाबी इग्निशन में लगी हुई थी. खेलते समय यश ने गलती से गाड़ी स्टार्ट कर दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पड़ोसी के घर की दीवार से जा टकराई.
पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से बच्चे को गंभीर चोटें आईं और उसे मनियार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्टेशन हाउस ऑफिसर रत्नेश दुबे ने बताया कि हमें घटना के बारे में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.