मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी से चार महीने के बच्चे के चोरी करने के मामले में पुलिस बड़ी सफलता मिली है. बच्चा चोरी करने के मामले में जीआरपी ने बिहार से पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. 7 जुलाई की रात को इटारसी के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 4 महीनें के बच्चे का अपहरण करके बिहार ले गए थे. पुलिस ने इनके पास से बच्चा भी बरामद किया है. इन आरोपियों ने बच्चा चोरी करने के कारण का राज खोला है.
इटारसी जीआरपी की जांच में पता चला कि बालक का अपहरण उससे मजदूरी करवाने के लिए किया गया था. आरोपियों की योजना थी कि बच्चे का पांच साल तक उसका पालन-पोषण कर फिर उससे मजदूरी कराने की थी.
ये है पूरा मामला
इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित सीढ़ियों के पास सिराली जिला हरदा निवासी प्रीति ओझा अपने 4 माह के बच्चे के साथ सो रही थी. इस दौरान उसके साथ उसकी बहन भी थी. तीनों को गहरी नींद में सोता देखकर दो आरोपियों ने बच्चे का अपहरण कर लिया था और यात्री ट्रेन में सवार होकर भाग गए . बच्चे की मां प्रीति की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की . रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों को जीआरपी ने खंगाला फुटेज में एक महिला और पुरुष बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दिए थे. आरोपी बच्चे को दानापुर सिकंदबाद से बिहार की ओर ले गए थे.