औरंगाबाद : संदिग्ध परिस्थिति में एक शिक्षक की मौत हो गई। मामला आज सुबह औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड क्षेत्र के तेंदुआ गांव की हैं। मृतक की पहचान उस गांव निवासी संजय यादव के रूप में हुई है. वैसे शिक्षक के मौत को लेकर हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है.
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि संजय यादव जम्होर थाना क्षेत्र के तमोली मध्य विद्यालय में कार्यरत था। 15 दिन पहले वह अपने चाचा मनोज कुमार सिंह के साथ एक तिलक समारोह में गया था. वापस लौटने के दौरान औरंगाबाद शहर के टिकरी रोड में चाचा-भतीजा दुर्घटना में ज़ख्मी हो गए थे.
इसके बाद संजय का इलाज कराया गया था। शनिवार की सुबह खाना खाकर वह अपने घर पर बैठा हुआ था. इसी क्रम में अचानक उसके सीने में दर्द की शिकायत हुई. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.
माता-पिता की भी पहले हो चुकी है मौत :
मृतक के चाचा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि संजय के माता-पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। संजय के पिता एग्रीकल्चर विभाग में क्लर्क थे. संजय का एक बेटा व एक बेटी है। घटना के बाद से पत्नी पूनम देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले की सूचना अस्पताल कर्मियों ने नगर थाना की पुलिस को दी,
जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वैसे संजय की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। यह भी कहा जा रहा है कि 15 दिन पहले दुर्घटना में उसे अंदरूनी चोटें आई होगी. हालांकि मामला जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वास्तविक का पता चल पायेगा.