Vayam Bharat

राजनांदगांव: शादी समारोह में बर्फ समझकर ड्राई-आइस निगल गए बच्चें, एक मासूम की मौत, कई बीमार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में लापरवाही की वजह से एक तीन साल के बच्चे की जान चली गई, बच्चे की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जिले के लालबाग थाना अंतर्गत ग्राम चमारराय टोला में एक शादी समारोह में एक तीन साल का मासूम बर्फ समझकर ड्राई आइस को खा लिया था। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और वो बेहोश हो गया। आनन- फानन में परिजन उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला जिले के लालबाग थाना अंतर्गत ग्राम चमारराय टोला का है। बता दें कि यहां पर बीते दिनों ए में शादी समारोह में बर्फ समझकर ड्राई आइस खाने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खुले में फेंकने की वजह से कई बच्चों ने इसे बर्फ समझ कर खा लिया था, जिससे उनकी भी तबीयत बिगड़ गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चमाररराय टोला में संतोष साहू के परिवार में शादी समारोह में पड़ोस में रहने वाली महिला अपने 3 साल के बेटे खुशांश साहू को लेकर पहुंची थी। वह बेटे को छोड़कर दूसरे काम में व्यस्त हो गई। इस दौरान खुशांश स्टेज के पास ही खेल रहा था, स्टेज के पास ही ड्राई आइस को फेंका गया था, वहां खेल रहे बच्चों की नजर ड्राई आइस पर पड़ी तो उन्होंने बर्फ समझकर खा लिया।

Advertisements