Vayam Bharat

20 स्कूल और 80 टीचर… दावत उड़ाने के लिए कर दी बच्चों की छुट्टी, अफसर भी हुए शामिल, फिर कलेक्टर ने लिया ये एक्शन

तेलंगाना के हैदराबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 20 सरकारी स्कूलों के 80 टीचरों ने दावत उड़ाने के लिए छात्रों की छुट्टी कर दी और उन्हें घर भेज दिया गया. दावत में जिले के डीआईओएस भी शामिल हुए. जानकारी जब छात्रों के परिजनों को हुई तो शिकायत जिले के कलेक्टर से की गई. जांच कराने पर आरोप सही पाए गए. कलेक्टर ने एक्शन लेते हुए डीआईओएस को सस्पेंड किया है.

Advertisement

दावत में शामिल होने वाले सभी टीचरों को नोटिस जारी किया गया है. टीचरों की इस अनोखी दावत की चर्चा हैदराबाद जिले में खूब हो रही है. लोगों का कहना है कि सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन खुद शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसर और टीचर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मामला हैदराबाद जिले के शेकपेट मंडल का है.

20 स्कूलों के 80 टीचरों ने उड़ाई दावत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद जिले के शेकपेट मंडल के अंतर्गत 20 सरकारी स्कूलों के करीब 80 टीचरों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है. इन सभी टीचरों पर बच्चों को पढ़ाते हुए दावत का आयोजन किए जाने का आरोप लगाया है. इसके चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया और छात्रों को घर भेज दिया गया. उसके बाद सभी टीचरों ने जमकर दावत उड़ाई. जब सुबह स्कूल आए छात्र छुट्टी से पहले घर पहुंचे तो उनके माता-पिता को इस पर शक हुआ. उन्होंने उनसे पूछताछ की और सच्चाई जानकर हैरान रह गए.

DIOS को किया सस्पेंड, टीचरों को नोटिस जारी

बच्चों के परिजनों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की. कलेक्टर अनुदीप डुरीशेट्टी ने घटना की जांच की और जिम्मेदार डीआईओएस यादगिरी को निलंबित कर दिया. दावत में भाग लेने वाले अन्य सभी टीचरों को नोटिस जारी किए गए. बताया जा रहा है कि यह घटना 13 दिसंबर की है. स्कूलों के उप निरीक्षक (डीआईओएस) यदागिरी, ड्यूटी पर मौजूद 80 दूसरी कक्षा के शिक्षकों और प्रिंसिपलों के साथ मिलकर दावत लेने के लिए बंजारा हिल्स के सरकारी स्कूल में गए थे.

Advertisements