मध्य प्रदेश के सागर जिले में तेज आंधी और तूफान ने भारी तबाही मचाई. मंगलवार को जिले के बंडा ब्लॉक के गोरा खुर्द गांव में एक विचलित कर देने वाला वाकया सामने आया, जहां तेज आंधी में एक कच्चे मकान का छप्पर उड़ गया और उसके साथ दो बच्चे भी हवा में उड़ गए. गनीमत रही कि दोनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाएं और बारिश का दौर जारी है. बुधवार शाम को भी मौसम अचानक बदला और तेज आंधी शुरू हो गई. सागर में हुई इस प्राकृतिक मार में अमोल नागवंशी के कच्चे मकान का छप्पर तेज हवा के झोंके में उड़ गया.
अमोल अपने बच्चों के साथ घर में थे और छप्पर के उड़ने का डर होने के कारण सभी उसे पकड़कर नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे. तभी हवा के एक जोरदार झोंके ने छप्पर को उड़ा दिया र दो बच्चे छप्पर के साथ घर के बाहर हवा में उड़ते चले गए.
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह एक चमत्कार ही था कि बच्चे सुरक्षित बच गए. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और वायरल वीडियो ने इस तूफान की भयावहता को सबके सामने ला दिया.