चीन ने उड़ा डाले 300 डैम, बंद कर दिए 342 पावर प्लांट… रेड रिवर की इकोलॉजी बचाने के लिए कदम!

चीन ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपने देश में 300 डैम को तोड़ डाला है. अपनी नदियों पर मेगा डैम बनाने वाले चीन का ये पैंतरा दुनिया को हैरान कर रहा है. चीन ने सिर्फ 300 डैम तोड़ डाले हैं बल्कि लगभग साढ़े तीन सौ हाइड्रो पावर प्लांट को भी डिकमीशन कर दिया है यानी कि इन्हें बंद कर दिया है.

Advertizement

चीन का ये कदम पारिस्थितिकी की गंभीर चिंताओं के बाद आया है. चीन ने जिन 300 डैम्स को तोड़ा है वे ऊपरी यांग्तसी नदी (Yangtze River) की मुख्य सहायक नहीं रेड रिवर पर बने थे. इस नदी को Chishui He भी कहा जाता है.

बता दें कि यांग्त्सी नदी (Yangtze River), जिसे चीनी में चांग जियांग कहा जाता है, एशिया की सबसे लंबी और दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है, जिसकी लंबाई लगभग 6,300 किलोमीटर है. यह तिब्बत के क्विंगहाई प्रांत में तंगलुआ पर्वतों से निकलती है और पूर्वी चीन सागर में शंघाई के पास समाप्त होती है. यांग्त्सी चीन की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो कृषि, व्यापार और जलविद्युत उत्पादन (थ्री गॉर्जेस डैम) का आधार है. यह नदी जैव-विविधता के लिए भी महत्वपूर्ण है, जिसमें दुर्लभ प्रजातियां जैसे यांग्त्सी फिनलेस पोरपॉइज शामिल हैं. लेकिन इस नदी को जीवन देने वाली सहायक नदियों पर बन रहे डैम और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की वजह से यहां की इकोलॉजी पर गंभीर संकट पैदा हो गया है.

300 बांध तोड़े गए

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार चिशुई हे – जिसे लाल नदी के रूप में भी जाना जाता है- पर 357 बांधों में से 300 को दिसंबर 2024 के अंत तक ध्वस्त कर दिया गया था. इसके अलावा, शिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि 373 छोटे जल विद्युत केंद्रों में से 342 को बंद कर दिया गया है. इस विध्वंस का सकारात्मक असर हुआ है. इसकी वजह से कई दुर्लभ मछली की प्रजातियां अपने प्राकृतिक प्रजनन चक्र को फिर से शुरू करने में सक्षम हो गई हैं.

रेड रिवर यानी कि लाल नदीं दक्षिण-पश्चिमी प्रांतों युन्नान, गुइझोउ और सिचुआन से होकर 400 किमी से भी ज़्यादा लंबी दूरी तय करती है. पर्यावरण विज्ञानी इसे यांग्त्ज़ी नदी के ऊपरी इलाकों में दुर्लभ और स्थानीय मछली के लिए अंतिम आश्रय स्थल मानते हैं.

पिछले कुछ दशकों में जलविद्युत संयंत्रों और बांधों के घने नेटवर्क ने जल प्रवाह को लगातार अवरुद्ध किया है जिससे नीचे की ओर पानी की मात्रा सीमित हो गई है और कुछ कुछ मामलों मे तो कुछ हिस्से पूरी तरह सूख भी गए हैं.

विलुप्त स्टर्जन मछलियों को मिली नई जिंदगी

इससे जलीय जीवन पर व्यापक असर पड़ा है. मछली समेत अन्य जलीय जीवों के आवास खत्म हो गए हैं. उनकी आबादी थम गई है. इन नदियों में कुछ मछलियां ऐसी हैं जो प्रजनन के लिए नदी में काफी दूरी तय कर दूसरे स्थानों पर जाती हैं, लेकिन डैम बनने से इनके रास्ते अवरुद्ध हो गए थे.

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में शुरू हुए बड़े पैमाने पर शुरू हुए इन ‘सुधार कार्यों’ की वजह से यांग्त्ज़ी नदी की पहचान रही स्टर्जन समेत अन्य जलीय जीवों को जिंदगी की नई खेप मिल गई है. इन जीवों को अपना प्राकृतिक आवास फिर से मिल गया है.

गौरतलब है कि चीनी पैडलफ़िश के साथ मीठे पानी की स्टर्जन प्रजाति की मछलियां जिसे यांग्त्ज़ी की अंतिम विशालकाय प्रजाति के रूप में जाना जाता है – को 2022 में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ द्वारा विलुप्त घोषित कर दिया गया था. बता दें कि 1970 के दशक से स्टर्जन की प्राकृतिक आबादी में तेजी से गिरावट आई है जिसका मुख्य कारण यांग्त्ज़ी नदी में बांध निर्माण और शिपिंग उद्योग का विकास है.

2000 से ही स्टर्जन मछली नहीं दिखी है

शिन्हुआ के अनुसार 2000 के बाद से पूरी यांग्त्ज़ी नदी में कोई भी युवा स्टर्जन मछली नहीं दिखी है. लेकिन अब चीनी विज्ञान अकादमी के हाइड्रोबायोलॉजी संस्थान के वैज्ञानिकों की एक टीम ने सुधार के आशाजनक संकेत दिए हैं.

चीन ने जलीय आवास के रूप में यांग्त्ज़ी नदी की महत्वपूर्ण भूमिका की रक्षा के लिए कई नीतिगत उपाय शुरू किए हैं जो 2020 में लगाए गए 10 साल के मछली पकड़ने के प्रतिबंध और इसकी जैव विविधता को प्रभावित करने वाले छोटे जलविद्युत संयंत्रों के कंट्रोल पर केंद्रित हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 के अंत तक सिचुआन ने अपने 5,131 छोटे जलविद्युत संयंत्रों को लगभग पूरी तरह से जैव विविधता के मानकों के अनुसार तैयार किया था. इसमें 1223 डैम को बंद करना भी शामिल था. स्थानीय सरकार ने जलीय जीवों के प्रजनन को सुगम और अनुकूल बनाने के प्रयास में नदियों में रेत खनन पर भी सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisements