‘चीन हमारी सीमा में घुस बैठा क्योंकि…’, लोकसभा में बोले राहुल गांधी, सत्ता पक्ष ने जताई आपत्ति

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल हुए. उन्होंने मेक इन इंडिया पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि चीन हमारी सीमा में घुस बैठा क्योंकि मेक इन इंडिया फेल हुआ. उनके आरोपों पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई.

Advertisement

राहुल गांधी ने चीन के भारतीय जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने इसे खारिज किया लेकिन सेना ने कहा कि चार हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर चीन काबिज है. इस पर आपत्ति जताते हुए सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा कि ये गंभीर विषय है. आप ऐसा मत बोलिए, ये देश के लिए ठीक नहीं है. आपको सीरियस होना पड़ेगा.

‘चीन घुस बैठा क्योंकि मेक इन इंडिया फेल रहा’

स्पीकर ने राहुल गांधी से अपनी बातों के पक्ष में तथ्य सदन पटल पर रखने के लिए कहा. राहुल गांधी ने चीफ आर्मी स्टाफ के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि चीन हमारे देश की जमीन पर काबिज है. ये फैक्ट है. फैक्ट ये है कि वॉर इंडस्ट्रियल सिस्टम पर निर्भर है और इसमें वह हमसे आगे हैं और यही वजह है कि चीन हमारे यहां घुस बैठा है क्योंकि मेक इन इंडिया फेल रहा है.

‘मैन्युफैक्चरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर’

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा आइडिया है. मैंने यह नहीं कहा कि प्रधानमंत्री ने कोशिश नहीं की लेकिन वह असफल रहे. राहुल ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है. उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है. हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, असमानता बढ़ी.

‘जब कम्प्यूटर आया था लोग हंसते थे’

उन्होंने कहा कि दुनिया पूरी तरह से बदल रही है. हम पेट्रोलियम से बैट्री और परमाणु ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं. हर चीज बदल रही है. लास्ट टाइम जब क्रांति हुई थी, भारत सरकार ने कम्प्यूटर क्रांति को देख लिया था और फोकस कर दिया था. आज उसका नतीजा दिख रहा है. लोग हंसते थे जब कम्प्यूटर आया था. मैं वाजपेयी जी का सम्मान करता हूं लेकिन वो भी इसके विरोध में बोलते थे.

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई है. सोमवार को राहुल गांधी के बाद मंगलवार को पीएम मोदी लोकसभा में जवाब देंगे. बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही का सोमवार को हंगामेदार आगाज हुआ.

Advertisements