Vayam Bharat

‘मुस्लिम इमामों से जबरन डांस करवा रहा चीन’, असली चेहरा तो अब सामने आया, ड्रैगन की करतूतों पर क्‍या बोले पाकिस्तानी?

चीनी मुस्लिमों के साथ चीन के बर्ताव पर पाकिस्तानियों नाराजगी जताई है. पाकिस्तानियों का यह गुस्सा शिनजियांग इलाके में सड़कों पर मुस्लिमों से जबरन करवाने पर निकला है.
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने इसे लेकर पाकिस्तान की आवाम से बात की. उन्होंने पूछा कि चीन में जो मुसलमान अपने बच्चों को धर्म सिखाते हैं उनसे सजा के तौर पर सड़कों और गलियों में डांस करवाया जाता है. इस बारे में पाकिस्तानियों का क्या ख्याल है?
सवाल के जवाब में एक पाकिस्तानी ने कहा कि चीन का असली चेहरा तो अब सामने आया है. पाक सरकार ने हमेशा हमें यही बताया है कि चीन हमारा दोस्त है. इस्लाम में डांस करने की संस्कृति नहीं है. इसके बाद भी अगर चीन मुसलमानों को डांस करने पर मजबूर कर रहा है या उनके साथ गैर-इंसानी सलूक कर रहे है तो यह बहुत गलत है.
एक पाकिस्तानी नागरिक ने तो यह तक कह दिया कि चीन डबल स्टेंडर्ड है, एक तरफ चीन दोस्ती निभाने की बात करता है तो वहीं दूसरी तरफ वह हमारे ही धर्म के लोगों के साथ जोर-जबरदस्ती कर रहा है. पाक नागरिक ने कहा कि हमारी किताबों में भी लिखा हुआ है कि पाकिस्तान और चीन की दोस्ती बहुत मजबूत है.
एक पाकिस्तानी ने यह भी कहा कि हमारी जो पाकिस्तान सरकार है वो भी गैर-मुसलमानों के हाथों डांस कर रहे है. पाकिस्तान में कोई इंसाफ या कानून नहीं है. पाक के कई लोगों ने तो चीन को दोस्त बताकर इस मुद्दे पर अपनी राय देने से ही मना कर दिया.
एक पाकिस्तानी ने कहा कि शुरुआत से हमें तो यही बताया गया कि भारत हमारा दुश्मन है और चीन दोस्त है. उन्होंने कहा कि भारत भी हमसे निकल गया और चीन भी. उन्होंने कहा कि चीन के बारे में हमने सुना है कि वह दूसरे मुल्कों को पैसे दे देकर कर्जबंद बना लेता है और फिर कब्जा कर लेते है. हांगकांग, कोरिया और श्रीलंका के साथ भी यही करने की कोशिश की और अब पाकिस्तान की बारी है.
Advertisements