चीन के लोग अपनी अजीबोगरीब खाने की आदतों के लिए मशहूर हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर उनके ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसमें कोई चमगादड़ का सूप पीता दिखता है, तो कभी कोई कच्चा सांप खाते हुए नजर आता है. यहां लोग लगभग हर तरह की डिश को चखना चाहते हैं. लेकिन कई बार उन्हें इस आदत का नतीजा भी उठाना पड़ता है.
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक महिला को झींगे का उबलते हुए सूप का ऑर्डर देना महंगा पड़ गया. दरअसल इस झींगे ने कप से निकलकर अचानक महिला को ही काट लिया. देखते ही देखते इस हादसे का वीडियो वायरल हो गया. ये वीडियो @marcowatts_ इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
क्या है मामला
ये मामला है चीन के एक रेस्तरां की. जहां एक महिला खाने के रिव्यूव करने के इरादे से झींगा के उबलते हुए सूप का ऑर्डर करती हैं. जैसे ही ये ऑर्डर सामने आता है तो झींगा उबलते हुए सूप से निकलकर टेबल पर रेंगने लगा. महिला इसे देखकर हैरान हो जाती है. फिर चॉपस्टिक का इस्तेमाल वापस उबलते सूप में डालने की कोशिश करती है. लेकिन झींगा अचानक हलचल हो उठती है और उसके हाथ से चिपक जाता है.
View this post on Instagram
इसके बाद,महिला ने झींगे से छुटकारा पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. झींगे ने अपने नुकीले पंजों से उसके हाथ को कसकर पकड़ लिया. दर्द से तड़पती इस महिला को देख, रेस्तरां के एक कर्मचारी ने दखल दिया. झींगे को उसके हाथ से हटाने की कोशिश की.लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
क्या आया सोशल मीडिया पर रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- चीन में लाइव सीफूड बॉयल का गलत अंजाम. महिला ने एक तरह का झींगा खाने की कोशिश की, लेकिन झींगे ने उल्टा उसे खाने की ठान ली. किसी ने कहा ये वीडियो वाकई खतरनाक है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है की ये सूप बनने के बावजूद झींगा जिंदा कैसे रह गया.