चित्तौड़गढ़: प्रसव के लिए जा रही एम्बुलेंस में बीच रास्ते गूंजी किलकारी, स्टाफ ने कराई सुरक्षित डिलीवरी

चित्तौड़गढ़: तहसील के खरड़ी बावड़ी गांव में रहने वाली एक प्रसूता कृष्णा पत्नी देवीलाल ने लेबर पेन होने के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने के लिए घर से निकले इस बीच एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया. एम्बुलेंस में मौजूद पायलट और ईएमटी की सूझबूझ और तत्परता ने न केवल महिला की जान बचाई बल्कि बच्चे को भी सुरक्षित जन्म दिलाया.

डिलेवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार खरड़ी बावड़ी निवासी प्रसूता कृष्णा को अचानक तेज लेबर पेन शुरू हो गया. परिवार के लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया. सूचना मिलते ही एम्बुलेंस खरड़ी बावड़ी गांव पहुंची. एम्बुलेंस पायलट सोनू कुमार शर्मा और ईएमटी सुखदेव ने बिना समय गंवाए महिला को स्ट्रेचर पर शिफ्ट किया और हॉस्पिटल की ओर रवाना हो गए.

इस बीच प्रसूता की बीच रास्ते में हालत बिगड़ने लगी और उसे तेज दर्द होने लगा. ईएमटी सुखदेव ने स्थिति को गंभीर समझते हुए तत्काल डिलीवरी कराने का फैसला किया. एम्बुलेंस को सुरक्षित स्थान पर रोका गया और एम्बुलेंस के अंदर ही डिलीवरी करवाई गई. थोड़ी ही देर में महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

नवजात लड़का है और उसका वजन 2 किलो 750 ग्राम है. डिलीवरी सफल होने के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दोनों को एडमिट किया गया है. फिलहाल दोनों की हालत पूरी तरह से ठीक है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

Advertisements