चित्तौड़गढ़: चित्तौरगढ़ के गांधी नगर क्षेत्र में एक खौफनाक हादसा सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह हादसा एक निजी स्कूल की वैन में उस वक्त हुआ जब वैन ड्राइवर बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहा था. वैन में घरेलू गैस सिलेंडर लगाया गया था, जो अचानक फैट गया.
गनीमत रही कि इस दौरान किसी बच्चे को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है, लेकिन धमाके की आवाज और आग की लपटों ने आसपास के लोगों को दहशत में डाल दिया. हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोग और सोशल मिडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान है और स्कूल वैन में घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने पर सवाल खड़े कर रहे है. मामले की जांच की जा रही है और सम्बंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है.
स्कूली वैन में लगी आग
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि चलती वैन में आग लगते ही उसमें बैठे तीन स्कूली बच्चों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जिससे एक दर्दनाक हादसा टल गया. छात्रों को स्कूल वैन से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने के बाद अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग वैन के गैस टैंक तक पहुंच गई, जिससे उसमें जोरदार धमाका हुआ. जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.
गाड़ी में गैस टैंक में जोरधार हुआ
पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जहां गाड़ी में गैस टैंक ब्लास्ट हुआ, वहां गैस टैंक ऑफिस के बाहर कई और गैस टैंक पड़े थे. अगर आग उन तक पहुंच जाती, तो भयानक हादसा हो सकता था.
बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी स्कूल वैन
इस घटना में बताया जा रहा है कि आग में दो बच्चों के हाथ भी जल गए. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं और स्कूल वैन उन्हें स्कूल के बाद घर छोड़ने जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.