चित्तौड़गढ़: सांवलिया सेठ की 6 चरणों की गणना में रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा, इस बार आंकड़ा पहुंचा 28.32 करोड़ के पार

चित्तौड़गढ़: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के गत चतुर्दशी 23 जुलाई को खोले गए भंडार की दानराशि की गिनती 6 चरणों मे पूरी हो गई हैं. छह चरणों की गिनती में 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपए की राशि चढ़ावें में आई हैं. सांवरा के भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया हैं.  भंडार व भेंटकक्ष से एक किलो 443 ग्राम सोना और 204 किलो 500 ग्राम चांदी समेत विदेशी मुद्राएं भी चढ़ावें में प्राप्त हुई हैं. गत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को श्री साँवलिया सेठ को राजभोग आरती के बाद मन्दिर प्रशासन और मन्दिर मण्डल बोर्ड ने सांवरा सेठ का मासिक भंडार खोला. 23 जुलाई को खोले गए भंडार से निकली राशि में से पहले चरण की गिनती में 7 करोड़ 15 लाख रुपए की गिनती की गई.

नोटों को गिनने के लिए मन्दिर मण्डल प्रशासन की ओर से 100 से ज्यादा कार्मिक लगाएं गए थे. नोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच की जाती हैं. दानराशि गिनती के दौरान सीसीटीवी कैमरों और मेनुअल कैमरे से निगरानी रखी जाती हैं.  चतुर्दशी को खोले गए भंडार से दानराशि की प्रथम चरण की गिनती के बाद 24 जुलाई को अमावस्या पर मासिक मेला होने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से नोटों की गिनती नही की जाती हैं.  25 जुलाई को सांवरा सेठ के खोले भंडार से निकली दानराशि की गिनती दूसरे चरण की शुरू हुई.  दूसरे चरण में तीन करोड़ 35 लाख रुपए के नोटों की गिनती की गई.  26 जुलाई शनिवार को बैंक में चौथे शनिवार के कारण अवकाश होने और 27 जुलाई को रविवार होने से दानराशि की गिनती नही की गई.

28 जुलाई सोमवार को दानराशि की तीसरे चरण में 7 करोड़ 63 लाख 25 हजार रुपए के नोटों की गिनती हो पाई. 29 जुलाई को चौथे चरण की गिनती में 3 करोड़ 30 लाख रुपए की गिनती हुई. पांचवें चरण में 88 लाख 65 हजार 200 रुपए की गिनती हुई. दानपेटी से निकली दानराशि की छठे चरण की गिनती में 20 लाख 85 हजार 877 रुपए की गिनती की गई.  कुल छह चरणों में भंडार से 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपए चढ़ावें में आएं हैं.  वही मन्दिर के भेंटकक्ष और ऑनलाईन से आने वाले चढ़ावें में 6 करोड़ 9 लाख 69 हजार 478 रुपए प्राप्त हुए.

मुख्य भंडार और ऑनलाइन व भेंटकक्ष से कुल 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपए चढ़ावें में प्राप्त हुए. इसी तरह भंडार से 410 ग्राम सोना और 80 किलो 500 ग्राम चांदी प्राप्त हुई. भेंटकक्ष से 124 किलो चांदी और एक किलो 33 ग्राम सोना चढ़ावें में आया. कुल 204 किलो 500 ग्राम चांदी और एक किलो 443 ग्राम सोना चढ़ावें में आया हैं. यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु मन्दिर पहुंचते हैं और श्री साँवलिया सेठ के दर्शन कर मनोकामना पूरी करते हैं तो कोई अपने बिजनेस में श्री साँवलिया को पार्टनर बनाकर जाते हैं. कारोबार में मुनाफा होने पर भगवान श्री साँवलिया सेठ का पार्टनशिप का हिस्सा अर्पित करने भक्त यह दरबार मे आते हैं.

Advertisements