चित्तौड़गढ़: के समीप ओछड़ी के पास एक ट्रेलर की पीछे से टक्कर लगने से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया. सांवलिया जी दर्शन कर बाईक पर आ रहे इन युवकों को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मारी थी. तीनों स्टूडेंट्स परीक्षा में पास होने की मन्नत पूरी कर वापस घर लौट रहे थे की बीच रास्ते में यह हादसा हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ जिले के आतरवाड़ी निवासी रामकिशन पुत्र दुर्गालाल भील, अर्जुन पुत्र मुकेश भील और नरेन्द्र पुत्र जोधराज भील मोटरसाइकिल पर सवार होकर सांवलिया जी दर्शन को आए थे और इनमें से दो युवक 12वीं तथा एक युवक प्रथम वर्ष का छात्र था. बीती शाम सांवलिया जी दर्शन के लिए निकले थे और आज वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान उदयपुर-कोटा राजमार्ग-27 पर पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक असंतुलित हो गई और नरेन्द्र एक ओर जा गिरा जबकि दो युवकों को ट्रेलर ने रौंद दिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सिर के ऊपर ट्रेलर घूम जाने से दोनों का दर्दनाक हादसे में निधन हो गया.
जानकारी के अनुसार 11वीं कक्षा में पढ़ते हुए उन्होंने सांवलिया जी के दरबार में पास होने की मन्नत मांगी थी और मन्नत पूरी होने पर सांवलिया जी दर्शन की योजना बनाई और रविवार शाम झालावाड़ से रवाना होकर वे सांवलिया जी पहुंचे और दर्शन कर बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. बताया जाता है कि मृतक राम किशन भील और घायल नरेन्द्र भील आपस में रिश्तेदार होकर जीजा-साला है.
दुर्घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया. जबकि आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. घटना के बाद सदर थाना पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया और उनकी रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.