Left Banner
Right Banner

चॉकलेट, पाकिस्तानी करेंसी, गोला-बारूद… जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ढेर आतंकियों के पास क्या-क्या मिला

जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और 28 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस कड़ी में सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया है.

ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर

इस ऑपरेशन के दौरान सेना ने हाजी पीर सेक्टर में दो घुसपैठियों को मार गिराया और गोला-बारूद बरामद किया है. नियंत्रण रेखा (LoC) पर चलाया गया यह ऑपरेशन इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को दिखाता है. बरामद की गई वस्तुओं में 2 असॉल्ट राइफलें, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामान शामिल हैं.
इसके अलावा इन आतंकियों के पास से कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट भी मिले हैं. गोला-बारूद के जरिए आतंकी कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन उनको घुसपैठ के दौरान ही एनकाउंटर कर मार गिराया गया.

पहलगाम हमले के बाद अलर्ट

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं. सोमवार की रात को गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे थे और सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय मीटिंग की थी. इसके बाद उन्होंने मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी का भी दौरा किया, जहां आतंकियों ने 28 लोगों की हत्या कर दी थी.

अमित शाह ने आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और वह अब दिल्ली आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने भरोसा दिया कि हमले में शामिल आतंकी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों से जुड़ी कैबिनेट कमेटी की एक अहम बैठक भी होनी है, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जा सकती है.

पहलगाम हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा देश इस कायराना हमले के खिलाफ एकजुट है. उन्होंने कहा, ‘मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि घटना के मद्देनज़र भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो ज़रूरी होगा. हम सिर्फ़ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, बल्कि हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं.’

Advertisements
Advertisement