Vayam Bharat

शादी से लौट रहे चौकीदार की चाकू से हत्या, काली मंदिर में दिखा खून, बलि देने की आशंका

बिहार के गोपालगंज में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहां बेखौफ बदमाशों द्वारा एक शादी समारोह से लौट रहे चौकीदार की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद बाद खून को बगल के काली मंदिर में चढ़ाने की बात भी सामने आ रही है. वारदात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव की है. मृतक चौकीदार बंगरा पंचायत के झमिंद्र राय बताए गए हैं.

Advertisement

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन, सदर इंस्पेक्टर हरेन्द्र प्रसाद, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम मौके पर जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि चौकीदार झमिंद्र राय बंगरा पंचायत में ड्यूटी में तैनात थे. सोमवार की रात किसी शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे अपने पंचायत में लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने चाकू से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी और शव को बांधकर फेंक दिया.

हत्या के बाद काली मंदिर में खून चढ़ाया?

हत्या के बाद उसके खून को बगल के काली मंदिर में चढ़ाने की बात सामने आ रही है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. चौकीदार की हत्या किसने की, वजह क्या रही इसका खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं चौकीदार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

बता दें कि बलि से जुड़ा ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन मानव बलि के चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं. इनमें अधिकतर केस में तंत्र मंत्र में सिद्धी हासिल करने के लिए छोटे बच्चों को अगवा कर बलि की वारदातें सामने आती है.

Advertisements