बरेली में ईसाई धर्म प्रचारक पर धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठन की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

Uttar Pradesh: बरेली में ईसाई धर्म प्रचारक पर धर्मांतरण का आरोप लगा है। हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. धर्मांतरण का मामला जैसे ही हिंदू संगठनों को पता चला वैसे ही संगठन के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement1

हिंदू जागरण मंच जिला प्रमुख सत्यपाल सिंह ने बताया लाल जी मऊ के जिले का रहने वाला है वर्तमान में बरेली के फरीदपुर के मोहल्ला फरुखपुर में किराए पर कमरा लेकर रहता है उसके कमरे में बड़े से हाल में दरबार लगाया गया था उसमें लोगों को ईसाई धर्म से जुड़ी जानकारियां दी जा रही थी उन्हें ईसाई धर्म से जोड़ने के फायदे बनाए जा रहे थे उनका प्रचार सामग्री भी दी गई ताकि वे ईसाई धर्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सके सत्यपाल सिंह के मुताबिक दरबार में शामिल होने वाले लोगों ने उन्हें बताया कि हर रविवार को लाल जी अपने घर पर दरबार लगता है भोले भाले लोगों को नौकरी इलाज और पैसे का लालच देकर यहां पर बुलाया जाता है उन्हें ईसाई धर्म की शिक्षा दी जाती है वह लोगों को अपनी बीमारी की कहानी सुनाता है और बताता है कैसे ईसाई धर्म अपनाने से उसके जीवन में बदलाव हुआ है अगर वह भी ईसाई धर्म को अपना लगा तो उनके जीवन बदल जाएगा। हिंदू जागरण मंच के जिला प्रमुख के अनुसार लाल जी ने आज भी अपने कमरे पर दरबार लगाया था.

सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा गया तो वहां पर एक बड़े से कमरे में वह लोगों को ईसाई धर्म की शिक्षा दे रहा था इसका विरोध किया गया तो उसके लोग मारपीट पर उतारू हो गए हंगामा होने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा गया वहां पर ईसाई धर्म की शिक्षा दे रहा था लोगों को बाइबल बांटी गई थी पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में ले लिया है. हिंदू जागरण मंच का कहना है कि मोदी योगी शासन में भी कुछ अराजक तत्व हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करने में लगे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.

सीओ फरीदपुर संदीप सिंह ने बताया कि फरीदपुर के मोहल्ला फरुखपुर में धर्मांतरण की सूचना मिली थी सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए हैं.आरोपी से पूछताछ की जा रही है उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement