चुरू: सादुलपुर फर्जी दस्तावेज और कूटरचित मुख्त्यारनामा तैयार करने के मामले में नगरपालिका के पूर्व पार्षद महेन्द्र दिनोदिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानां अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि गिरफ्तार पार्षद को न्यायालय में पेश कर. दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है. उन्होंने बताया कि परिवादी भामासी निवासी राजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शहर में स्थित 3600 वर्गगज भूमि, जिसका पट्टा पहले गांव घेऊ के चन्दुराम मोतीराम के नाम था. पर कुछ व्यक्तियों ने साजिश रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए.
आरोपियों में संगीता, बनवारीलाल, मंगतूराम व राधेश्याम ने मिलीभगत कर दिनांक 06.01.2016 को कूटरचित वसीयत नामा तैयार करवाया और बाद में उसके आधार पर कब्जा जमाने की कोशिश की. थानां अधिकारी ने बताया कि परिवादी ने जानकारी मिलने पर नगर पालिका में आपत्ति भी दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि विवादित भूमि का कुर्सीनामा तत्कालीन पार्षद तीर्थराज द्वारा तस्दीक किया गया था.
हालांकि तीर्थराज ने स्वीकार किया कि उन्होंने संगीता को व्यक्तिगत रूप से नहीं जाना, बल्कि पूर्व पार्षद महेन्द्र दिनोदिया के कहने पर उनके दस्तावेज पर मोहर व हस्ताक्षर किए. इस तरह दिनोदिया ने आरोपी मनोज के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और परिवादी से 11 लाख रुपये हड़प लिए.
संपत्ति संबंधी अपराधों व भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल व सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत पाटिल के सुपरविजन में पुलिस ने आरोपी महेन्द्र दिनोदिया (59 वर्ष, निवासी वार्ड 18, को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और दो दिन का पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है.