चुरू: सादुलपुर मूंदीताल ग्राम पंचायत में मंगलवार को विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्धघाटन पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया. इससे पहले राठौड़ जुलूस के साथ सभा स्थल पर पहुंचे. जुलूस में मोटरसाइकिल, गाड़ियां, डीजे और रथ शामिल रहें. कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की वीरांगनाओं, राजकीय कार्मिकों, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.
मुख्य अतिथि राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार एवं देश में नरेंद्र मोदी की सरकार ने विकसित भारत के संकल्प के साथ सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की थीम पर प्रदेश में विकास की गति दिन-प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है. राठौड़ ने कहा कि मून्दीताल ग्राम पंचायत के विकास में कोई कमी नही रहने देंगे. सरपंच की मांग पर मून्दीताल से मानपुरा सड़क निर्माण एवं विधालय में विज्ञान संकाय खोलने आदि की मांग पर आमजन को आश्वस्त किया.
इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव जीता होता, तो आज भारत का खेल मंत्री होता और माहौल कुछ और ही होता. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि कुछ लोग गरीब और भोले-भाले किसानों को जाति के नाम पर बरगलाने में सफल हो गए. उन्होंने आश्वासन दिया कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए भाजपा सरकारों से पूरी मदद दिलाई जाएगी. चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा की भाजपा की डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल चुरू जिले के किसानों को 600 करोड़ रूपए की सहायता मिली है.
भाजपा गरीब और किसान की हितैषी है. अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया ने अनुसूचित जाति के सरपंचो के शोषण की आवाज़ उठाते हुए कहा की अनुसूचित जाति के घर में पैदा होना अभिशाप है? क्या हम लोग गुलामी करने के लिए राजनीति में आये है. तारानगर विधायक तो यहां के सरपंच का नाम तक नहीं जानते है. साथ ही लुगरिया ने सरपंच के लिए 10वीं की योग्यता पुनः लागू करने की मांग उठाते हुए कहा की राठौड़ ने इस पंचायत में पहले भी विकास के कई आयाम स्थापित किए है.
इस मौके पर 35 लाख की लागत से गांधी पार्क निर्माण एवं 20 लाख रुपए की लागत से शहीद ईश्वर सिंह धाणक स्टेडियम निर्माण एवम 5 लाख रुपए लागत से भगतसिंह चौक में विश्रामालय का लोकार्पण तथा इसके साथ ही 15 लाख रुपए लागत से बास्केटबॉल तथा नेटबॉल के खेल ग्राउंड के निर्माण एवं 10 लाख रुपए लागत से अंबेडकर भवन में जिम एवं अन्य कार्यों के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया.
सरपंच प्रतिनिधि सोनू सरोहा ने आभार जताया. इस मौके पर जिला प्रमुख वंदना आर्य, भाजपा नेता महावीर पूनियां राकेश जांगिड़, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला महामंत्री चंद्राराम गुरी,भाजपा नेता सुमित्रा पूनिया, प्रधान विनोद पूनिया, विधानसभा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मीठड़ी, भाजपा नेता कौशल पूनिया, भाजपा नेता प्रोफेसर दलीप पूनिया, राजेंद्र पूनिया,पूर्व प्रधान कुंदनमल बाबल, उप प्रधान रामफल लम्बोरिया, रोहताश धानका,ने भी सभा को सम्बोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संदीप काजला ने किया.