Left Banner
Right Banner

चुरू: तारानगर में दबंगों ने युवती के अपहरण की कोशिश, बचाव में आए लोगों पर चढ़ाई बोलेरो…दो घायल- तीन नामजदों पर केस दर्ज

चूर: जिले के तारानगर में इन दिनों क़ानून व्यवस्था व पुलिस का खौफ बदमाशों में नहीं बचा यहां बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आलम यह हैं की ये बदमाश क़ानून को हाथों में लेने से नहीं चूक रहे हैं. बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द हो गए है.सरे आम घर मे घुसकर  युवती के अपहरण करने का प्रयास बीच मे आये युवती के पिता को बदमाशों ने लात घूंसों से पीटा.

ताजा मामला कस्बे के देगावास का है जहां आरोपियों ने कस्बे की एक युवती का अपहरण करने कि कोशिश कि बीच बचाव में आए परिजनों पर गाली गलौज करते हुए बोलेरो चढ़ा दी जिससे लड़की के भाई अशोक व भगवानराम को गंभीर चोट आई परिजन आनन फानन में घायलों को लेकर तारानगर अस्पताल पहुंचे. जहां उनका ईलाज जारी है.

इधर घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित लोग तारानगर थाने पहुंच गए. थाने पहुंची आक्रोशित महिलाएं थाने में नीचे ही बैठ गई और आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग करने लगी.वही मामला तब गरमा गया जब महिलाओं सहित लोगों को थाने से बाहर जाने को कहा गया इससे आहत आक्रोशित लोग पुलिस से उलझ लिए और मामला गरमा गया. फिर जैसे तैसे मामला शांत हुआ. वही मामले में कार्रवाई कि मांग को लेकर सर्व समाज के लोग देर रात्रि तक थाने में जमे रहे.

पुलिस ने श्याम सुंदर की रिपोर्ट पर गाड़ी चढ़ाने वाले महेश पुत्र सुभाष बेनीवाल,अनिल व अमित पुत्रगण दिलीप बेनीवाल पर मामला दर्ज कर लिया है, वहीं पुलिस ने मामले पर ऑन कैमरा कुछ नहीं कहा हैं. इधर आक्रोशित लोगों का कहना हैं आरोपियों कि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुआ  तो आंदोलन किया जाएगा.

पुलिस में दी गई रिपोर्ट में युवती के पिता ने बताया कि शाम को तीन लड़के घर के आगे चक्कर लगा रहे थे और थोड़ी देर बाद वो लड़के आए और हमारे घर मे जबर्दस्ती मेरी बेटी का अपहरण करने की नियत से घुस गए और जब मैंने रोकने की कोशिश की तो मेरे को नीचे गिरा लात घूंसों से मारपीट करने लगे, आवाज सुन मोहल्ले के लोग आने पर वो भाग गए पर थोड़ी देर बाद काले सीसे की बोलेरो लेकर आए और जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी जिसमे मेरे बेटे अशोक व भगवाना राम घायल हो गए.

काले सिसो की गाड़ी पर रोक होने के बाद भी तारानगर में खुले आम बेरोक-टोक घूमती है काले सीसे वाली गाड़ियां.

Advertisements
Advertisement