चूरू : सरदारशहर पूलासर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नहाने गए दो किशोरों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान शुभम पुत्र कालीचरण पारीक (16) निवासी पूलासर और कृष्ण कुमार पुत्र कैलाशचंद्र पारीक (16) निवासी छापर के रूप में हुई है. कृष्ण अपने ननिहाल पूलासर में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों किशोर सोमवार सुबह करीब 9 बजे हल्की बूंदाबांदी के दौरान घर से निकले थे. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गांव और आसपास के इलाकों में उनकी तलाश शुरू की. इसी दौरान कामासर रोड पर स्थित श्मशान भूमि के पास बने जोहड़ के किनारे दोनों की चप्पलें नजर आईं. शक के आधार पर ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय स्तर पर प्रयास करते हुए जोहड़ में खोजबीन शुरू की. कुछ ही देर में दोनों बच्चों के शव जोहड़ से बाहर निकाल लिए गए.
घटना की सूचना मिलते ही सरदारशहर पुलिस मौके पर पहुंची. ASI प्रदीप कुमार और हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, प्रशासन की ओर से सरपंच और पंचायत समिति ने भी तत्परता दिखाते हुए जनरेटर और पानी निकालने का इंतजाम कराया. हालांकि ग्रामीणों ने इससे पहले ही शवों को बाहर निकाल लिया था.
शवों को रात्रि करीब 11 बजे सरदारशहर के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक ने बताया कि बच्चों की मौत जोहड़ में नहाने के दौरान हुई, जहां पानी अधिक होने और तैराकी की जानकारी नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ.
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. दोनों ही किशोरों के परिवारों में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जोहड़ की चारदीवारी और सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो.