चूरू: जिले की सादुलपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गिरोह से जुड़े दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से दो अमेरिकी मेड पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस और फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवकरण उर्फ देवा निवासी लालासर और विजय सिंह उर्फ गंगा सिंह राजपूत निवासी घण्टेल, जिला चूरू के रूप में हुई है.
आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम ने बताया कि एजीटीएफ टीम की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. देवकरण के पास से एक विदेशी यूएस मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस, जबकि विजय सिंह के पास से एक यूएस मेड पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार विजय सिंह थाना सदर चूरू का हिस्ट्रीशीटर है, वहीं देवकरण थाना कोतवाली चूरू का पुराना अपराधी है. दोनों के खिलाफ चूरू जिले के विभिन्न थानों सहित महिला थाना चूरू, दुधवा खारा और बिसाऊ, झुंझुनूं में गंभीर धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भागने की योजना बना रहे थे.