Left Banner
Right Banner

ED की सभी ऑफिस पर होगी CISF की तैनाती, IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

ED की टीम पर लगातार बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने देशभर के ईडी ऑफिसों पर CISF फोर्स को तैनात करने का फैसला किया है. मंत्रालय ने ये फैसला आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर लिया है. शुरुआत में शुरुआत में कोलकाता, रांची, रायपुर, मुम्बई, जालंधर, जयपुर, कोच्चि के ऑफिस पर CISF की तैनाती की जाएगी. इसके बाद देश के अन्य कार्यालयों पर भी तैनाती होगी.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते दिनों घोटाले से जुड़े मामले में अपनी कार्रवाई तेज की है, जिसको लेकर ED की टीम पर राजनीतिक दलों के समर्थकों ने हमला भी किया है. अब ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता और खतरे को देखते हुए रेगुलर बेसिस टीम के साथ CISF को तैनात किया जाएगा.

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ईडी की लगातार बढ़ती सक्रियता और टीम पर खतरे को देखते हुए देशभर में ED के ऑफिसों पर रेगुलर बेसिस पर CISF को तैनात किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में ED ऑफिस और उनके अधिकारियों पर बढ़ रहे खतरे को देखते हुए और आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है.

जानकारी के अनुसार, शुरुआत में कोलकाता, रांची, रायपुर, मुम्बई, जालंधर, जयपुर कोच्चि के साथ-साथ दूसरी जगहों पर स्थित ED ऑफिस पर CISF फोर्स को तैनात किया जाएगा.

बता दें कि जनवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला किया था. इस हमले में प्रवर्तन निदेशालय के कई सदस्य घायल हो गए. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले से सामने आई थी, जहां अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के साथ, एक कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में स्थानों पर छापेमारी करने गए थे. टीम पर उस समय हमला किया गया जब वह TMC नेता शाहजहां शेख के आवास के पास पहुंची थी.

Advertisements
Advertisement