भोपाल। नगर निगम का वार्षिक बजट 2 जुलाई को पेश किया जाएगा. इस बार का बजट करीब 2500 करोड़ रुपए का होने की संभावना है.आर्थिक स्थिति को देखते हुए नगर निगम प्रॉपर्टी, जल और मनोरंजन टैक्स में 15% तक बढ़ोतरी करने पर विचार कर सकता है.
बजट की प्रस्तुति से पहले मेयर इन कौंसिल (MIC) की बैठक आयोजित की जाएगी. MIC की मंजूरी के बाद ही बजट को निगम के पटल पर लाया जाएगा. निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्य बजट बैठक 2 जुलाई को होगी, जिसमें भोपाल के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. हालांकि, टैक्स बढ़ाने के संबंध में अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
फरवरी में पेश हुआ अंतरिम बजट
लोकसभा चुनावों के चलते 10 फरवरी को 3 महीने के लिए 808 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए का अंतरिम बजट पेश किया गया था, जिसमें किसी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया गया था. इस बजट में नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में बेड के हिसाब से लाइसेंस फीस तय की गई थी.