Chattisgarh:बालोद शहर के लोग इन दिनों गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं एक दो दिन नहीं बल्कि तीन दिनों से यहां पर गंदे पानी की सप्लाई हो रही है…
आपको बता दें कि विगत 1 महीने से नलों से मटमैला पानी आ रहा है जिसके कारण पूरे शहर वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं पूरे मामले पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा का कहना है कि पानी गंदा आने का मुख्य कारण है कि बारिश होने की वजह से डैम का पानी गंदा हो गया है इसके कारण फिल्टर प्लांट उसे साफ नहीं कर पा रहा है वही इस पूरे मामले को लेकर शहर के युवाओं ने प्रदर्शन भी किया है युवाओं का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता की वजह से शहर वासियों को गंदा पानी पीना पड़ा रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
फिल्टर प्लांट की क्षमता में लगा पालिका
नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा ने कहा कि पानी पीने योग्य है हालांकि कुछ दिनों से शिकायत आ रही की पानी गंदा आ रहा है परंतु दम से जो गंदा पानी आ रहा है उसे फिल्टर करने में प्लांट को दिक्कत हो रही है और हम इसी तरफ कार्य कर रहे हैं कि फिल्टर प्लांट की क्षमता को कैसे बढ़ाया जाए उन्होंने कहा कि जो एलएम हम डाल रहे हैं और मात्रा बढ़ाकर भी डाल रहे हैं और मात्रा को ज्यादा बढ़ाया जाता है तो स्वास्थ्य के लिए वह हानिकारक हो सकता है उन्होंने कहा कि जल्द ही हम समस्या का निराकरण कर पाएंगे.
युवाओं ने किया प्रदर्शन
बालोद शहर के युवा अभिन्न यादव ने बताया कि हम विगत कुछ दिनों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं नगर पालिका प्रशासन और किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही है इसलिए हमने पूरे शहर में पोस्ट अभियान की शुरुआत की है गंदे पानी की तस्वीर के साथ पालिका को जगाने के लिए पूरे शहर में पोस्टर लगाए हैं और उन्होंने कहा कि यदि समस्या का निराकरण जल्द ही नहीं होता है तो हम आगे उभरा आंदोलन करेंगे वही आशुतोष कौशिक ने कहा कि हमारे शहर में गंदे पानी की सप्लाई लंबे समय से हो रही है पालिका यहां पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और इसका हम विरोध करते हैं हमने प्रदर्शन भी किया है और आगे या प्रदर्शन उग्र होगा शहर के सभी वार्ड के लोगों के साथ हम नगर पालिका का घेराव करेंगे.
शहरों में लगा पोस्टर
बालोद शहर के युवाओं में यहां पर पूरे शहर के प्रमुख चौक चौराहाओं गली मोहल्ले में पोस्टर लगा दिया है और नगर पालिका की उदासीनता को लोगों के बीच लाने का प्रयास किया है आपको बता दें कि बिगड़ 15 दिनों से भी ज्यादा समय बीत चुका है जब पालिका द्वारा गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है.