Left Banner
Right Banner

CJI भूषण गवई की मां कमलताई गवई RSS कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी, स्वास्थ्य कारण बताया

अमरावती में 5 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण गवई की मां कमलताई गवई मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थीं। हालांकि, 84 वर्षीय कमलताई गवई ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस कार्यक्रम में भाग न लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने एक आधिकारिक पत्र जारी कर बताया कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं देती।

पत्र में कमलताई गवई ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपना जीवन आंबेडकरी आंदोलन को समर्पित किया है और किसी कार्यक्रम के कारण उनके मूल विचारों को बदलने का प्रयास नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे RSS कार्यक्रम में जातीं, तो वहां भी अपने आंबेडकरी विचार ही रखतीं।

कमलताई गवई के नाम का RSS कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना राज्य और अमरावती की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया था। उनके नाम के जुड़ने से कार्यक्रम को लेकर कई सवाल उठने लगे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन अमरावती के किरण नगर स्थित श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय मैदान में किया जाना था।

इस मामले में CJI भूषण गवई के छोटे भाई डॉ. राजेंद्र गवई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी मां को आमंत्रण मिला था और उन्होंने इसे स्वीकार भी किया था। उन्होंने कहा कि RSS के कार्यक्रम में शामिल होने का मतलब विचारधारा बदलने का नहीं है। उनका परिवार सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखता है और विभिन्न विचारधाराओं के प्रति सम्मान बनाए रखता है।

इसके अलावा डॉ. राजेंद्र गवई ने बताया कि पहले भी नागपुर में रिपब्लिकन पार्टी के नेता दादासाहेब गवई और राजाभाऊ खोब्रागडे RSS कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार की मित्रता और संबंध रहे हैं, लेकिन विचारधाराएं अलग-अलग रही हैं।

कमलताई गवई की इस निर्णय के बाद कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति ने राजनीतिक और सामाजिक मंच पर चर्चा को और बढ़ा दिया है। अब सभी की निगाहें इस कार्यक्रम पर और इसके प्रभाव पर टिकी हैं।

Advertisements
Advertisement