Vayam Bharat

‘यहां कोई फैशन परेड हो रही है?’, वकील की इस चूक पर CJI चंद्रचूड़ को आया ऐसा गुस्सा कि भरी कोर्ट में लगा दी क्लास

CJI DY Chandrachud: मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ कोर्ट में डिसीप्लीन को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं. सुनवाई के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता उन्हें कतई पसंद नहीं है और अगर कोई ऐसा करता है तो उसको सीजेआई के गुस्से का भी सामना करना पड़ता है. शुक्रवार (19 जुलाई, 2024) को भी सुप्रीम कोर्ट में कुछ ऐसा ही हुआ, जिसकी वजह से सीजेआई चंद्रचूड़ भड़क गए और वकील की भरी अदालत में क्लास लगा दी.

Advertisement

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने गले में बैंड नहीं पहना था, जिस पर जस्टिस चंद्रचूड़ देखकर गुस्सा हो गए. उन्होंने सुनवाई रोक दी और कहा कि जब तक वकील अपनी पूरी ड्रेस में नहीं आते वह आगे की सुनवाई नहीं करेंगे. सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील से पूछा, ‘क्या यहां कोई फैशन परेड हो रही है? हम तब तक सुनवाई नहीं करेंगे जब तक कि आप सही तरह से अपनी ड्रेस में नहीं आते हैं.’ बैंड वकीलों की ड्रेस में बेहद अहम है और वकील सुनवाई के दौरान उसे गले में पहनते हैं.

पिछले साल भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब बैंड के बगैर सुनवाई में पहुंचे वकील पर सीजेआई चंद्रचूड़ का गुस्सा फूट पड़ा था. सीजेआई ने उनसे पूछा कि क्या वह व्यक्तिगत रूप से पक्षकार के तौर पर पेश रहे हैं. वकील ने सीजेआई के सवाल पर नहीं कहा तो जस्टिस चंद्रचूड़ ने उनसे पूछा कि क्या आप बहुत जल्दी में थे जो अपना बैंड पहनना भूल गए.

सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुनवाई बीच में रोकते हुए वकील से कहा कि जाइए पहले बैंड पहनकर आइए. इसके बाद वकील बैंड पहनकर कोर्ट में पहुंचे और अपनी गलती के लिए उन्होंने सीजेआई चंद्रचूड़ से माफी मांगी. इस पर सीजेआई ने मुस्कुराते हुए उनसे कहा कि कोई बात नहीं कभी-कभी ऐसा हो जाता है.

Advertisements