Vayam Bharat

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में भी रोल, ट्रंप के लिए हवन … कौन हैं हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता?

राजस्थान के अजमेर की कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई है, जिसमें ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया गया है. ये याचिका हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता की ओर से दाखिल की गई थी. मामले में अजमेर कोर्ट ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, दरगाह कमेटी और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को नोटिस भी जारी किया है. इस मामले पर 20 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी. याचिका सितंबर में दाखिल की गई थी. इसमें कहा गया है कि अजमेर शरीफ की दरगाह में शिव मंदिर है. याचिका में फिर से पूजा शुरू करने के निर्देश देने की मांग की गई है.

Advertisement

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि हमारी मांग थी कि अजमेर दरगाह को संकट मोचन महादेव मंदिर घोषित किया जाए और अगर उस दरगाह का कहीं रजिस्ट्रेशन है तो उसे रद्द किया जाए. उन्होंने यहां पर एएसआई से सर्वे कराने की मांग रखते हुए कहा कि यहां पर हिंदुओं को पूजा करने का अधिकार मिलना चाहिए.

विष्णु गुप्ता पहले भी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने मथुरा विवाद में बालकृष्ण की ओर से मुकदमा दायर किया था. इतना ही नहीं, 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप की जीत के लिए हवन भी किया था.

हिंदू सेना और विष्णु गुप्ता

विष्णु गुप्ता का जन्म 1980 में यूपी के एटा जिले के सकीट कस्बे में हुआ था. उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ाई की. इसके बाद वो दिल्ली आ गए.

हिंदू सेना की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, विष्णु गुप्ता जब आठ साल के थे, तब राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिया. इसके बाद वो दिल्ली आ गए. दिल्ली आकर उन्होंने कई हिंदू संगठनों में काम किया. 2008 में बजरंद दल से जुड़े. आखिरकार 2011 में हिंदू सेना नाम से एक संगठन बनाया.

दावा है कि भारत के सभी बड़े राज्यों में हिंदू सेना की यूनिट हैं और इसके लाखों सदस्य हैं. वेबसाइट पर हिंदू सेना का कहना है कि उनका मकसद जिहादियों और असमाजिक तत्वों से हिंदुओं की रक्षा करना है.

कब-कब रहे चर्चा में?

– अगस्त 2013 में जब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आतंकी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा को अदालत लाया गया था, तब गुप्ता ने उसे थप्पड़ मार दिया था.

– जनवरी 2014 में आम आदमी पार्टी के तत्कालीन नेता प्रशांत भूषण ने जम्मू-कश्मीर में सेना की तैनाती पर जनमत संग्रह कराए जाने की बात कही थी. इसके बाद गाजियाबाद के कौशांबी स्थित पार्टी कार्यालय में हिंदू सेना ने तोड़फोड़ कर दी थी.

– अक्टूबर 2015 में दिल्ली स्थित केरल हाउस कैंटीन में बीफ परोसे जाने की झूठी शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने विष्णु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था.

– जनवरी 2016 में दिल्ली स्थित पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के दफ्तर पर हिंदू सेना के सदस्यों ने तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद विष्णु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था. अगस्त 2016 में हिंदू सेना राजनाथ सिंह के पाकिस्तान दौरे का भी विरोध किया था.

– मई 2016 में अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के लिए हिंदू सेना ने एक हवन भी किया था. नवंबर में उनकी जीत के बाद जश्न भी मनाया गया था. गुप्ता ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का विरोध किया था.

– मई 2019 में हिंदू सेना ने पटियाला हाउस कोर्ट में कमल हासन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उनका दावा था कि कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को ‘हिंदू आतंकी’ कहा था.

– सितंबर 2021 में हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर भी हिंदू सेना ने तोड़फोड़ की थी. दिसंबर 2021 में जम्मू-कश्मीर के नेता इंजीनियर राशिद पर भी हिंदू सेना के सदस्यों ने हमला किया था और उनपर काली स्याही फेंकी थी.

– जून 2023 में हिंदू सेना ने प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी.

केजरीवाल को पद से हटाने की भी की थी मांग

इस साल मार्च में दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर थे. इस बीच उन्हें पद से हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई. ये याचिका विष्णु गुप्ता ने ही दाखिल की थी. हालांकि, कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था.

पिछले साल गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी. इस डॉक्यूमेंट्री के लिए बीबीसी पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका विष्णु गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी. कोर्ट ने इसे भी खारिज कर दिया था.

 

Advertisements