Vayam Bharat

बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों में झड़प, पांच पुलिसकर्मी घायल 

बिहार के बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना जिले के प्राणपुर गांव में हुई जहां रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. झड़प रोकने की कोशिश कर रहे पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.

Advertisement

क्या है पूरा विवाद

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मामले को लेकर डिप्टी एसपी कुंदन कुमार ने बताया कि करीब 150 लोगों का एक समूह कई सालों से 16 बीघा जमीन पर कब्जा किए हुए था. यह जमीन दो स्थानीय निवासियों की बताई जा रही है, जिन्होंने इस मामले में एक सिविल मुकदमा दायर किया था. स्थानीय अदालत ने पिछले साल अगस्त में उनके पक्ष में फैसला सुनाया था. हालांकि, अवैध कब्जेदारों को अब तक जमीन से बेदखल नहीं किया जा सका.

रविवार को जब जमीन मालिकों ने पुलिस को जानकारी दी कि अवैध कब्जेदार ट्रैक्टर के जरिए जमीन पर जुताई करने की कोशिश कर रहे हैं, तो स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही उन पर पथराव और ईंटों से हमला शुरू कर दिया गया.

झड़प में घायल हुए पुलिसकर्मी

इस घटना में बखरी थाना प्रभारी फैसल अहमद, एएसआई मनीष पंडित, कुंदन कुमार सिंह, पुष्पलता और अर्चना झा घायल हो गईं. सभी घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बेगूसराय एसपी मनीष कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

हमलावरों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक झोपड़ी में आग लगा दी, जिसमें पांच बकरियां जलकर मर गईं. डिप्टी एसपी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी एसपी कुंदन कुमार ने बताया, ‘जमीन विवाद पुराना है, लेकिन कब्जा हटाने में देरी के कारण यह विवाद इतना बढ़ गया. मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी.’ घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Advertisements