Patna AIIMS: पटना एम्स में गार्ड और जूनियर डॉक्टर से विधायक चेतन आनंद की झड़प, मारपीट तक पहुंची नौबत

बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद का पटना एम्स के गार्ड और जूनियर डॉक्टर से विवाद विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई. उन्हें आधे घंटे तक एक कमरे में बंधक बनाए रखने की भी खबर है.

 मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ मरीज से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान विधायक और उनके समर्थकों की पटना एम्स अस्पताल के गार्ड से कहासुनी हो गई, जिसके बाद यह विवाद खड़ा हो गया. इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने में दोनों तरफ से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने इस मामले में जानाकरी देते हुए बताया कि बुधवार रात 12 बजे का मामला है. विधायक चेतन आनंद की पत्नी आयुषी सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है कि उनके पति के साथ पटना एम्स में गार्ड और एक जूनियर डॉक्टर के जरिए दुर्व्यवहार किया गया. गाली गलौज भी की गई. एम्स प्रशासन की ओर से भी एक आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

मारपीट होने की क्या है वजह?

वहीं जब पूछा गया कि मामले की वजह क्या है? तो एसपी ने कहा कि “अभी इसका असल कारण क्या है, इसका पता नहीं चल पाया है, आवेदन में जो बात कही गई है उसके मुताबिक विधायक अपने समर्थक के साथ किसी मरीज से मिलने गए थे, इसी दौरान कहासुनी हो गई. अब तो ये जांच का विषय है. आगे जांच होगी तो कारण का पता चलेगा.”

बता दें कि चेतन आनंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन और सांसद लवली आनंद के बड़े बेटे हैं. लवली आनंद वर्तमान में शिवहर से जेडीयू सांसद हैं. पिछले साल बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान चेतन आनंद समेत चार विधायक आरजेडी छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे. फिलहाल वो एनडीए का हिस्सा हैं.

Advertisements
Advertisement