आर्टिफिशियल इंटलिजेंस (AI) के तेजी से हो रहे इस्तेमाल की वजह से काफी लोग अपनी नौकरी को लेकर घबराए हुए हैं. कई रिपोर्ट्स में AI के चलते लाखों नौकरियों पर खतरा बताया गया है, लेकिन 10वीं क्लास के स्टूडेंट ने इन सभी बातों की परवाह किए बिना AI को काम पर लगाया और दो महीने में ही 1.5 लाख रुपये ज्यादा कमा लिए. यह खुलासा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर वायरल हो रही एक पोस्ट से हुआ है.
Reddit पर वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया गया है कि एक 10वीं क्लास के स्टूडेंट ने AI की मदद से वेबसाइट्स बनाई और उन्हें बेचकर दो महीने 1.5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. AI इनोवेशन पर काम कर रहे Reddit Academic-Voice-6526 यूजर ने स्टूडेंट की कहानी शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है.
वायरल पोस्ट में लिखा, ‘हम यह लाइन सुनते रहते हैं कि “India is not for beginners” और कल मैंने वाकई इसे महसूस किया. AI नौकरियों पर कब्जा कर रहा है, बहुत से लोग बेरोजगारी और आगे क्या होने वाला है, इस बारे में डरे हुए हैं. मैं भी इस बारे में सोच रहा था, खासकर तब से जब से हम एक AI प्लेटफॉर्म चलाते हैं. कल मैं यूजर एनालिटिक्स चेक कर रहा था कि लोग हमारे AI वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं.’
पोस्ट में आगे बताया, ‘एक यूजर था जिसका यूजरनेम ‘मस्क’ था. वह इसका रेगुलर यूज कर रहा था, क्रेडिट खरीद रहा था, लगभग रोजाना वेबसाइट बना रहा था. मुझे उत्सुकता हुई और मैंने उसकी प्रोफाइल चेक कि तो पता चला कि वह 10वीं क्लास का स्टूडेंट है.’
AI वेबसाइट बिल्डिर प्लेटफॉर्म के फाउंडर ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि स्टूडेंट लोकल कम्युनिटी, रेडिट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और स्कूल कनेक्शन के जरिए छोटे-छोटे बिजनेस के लिए एक पेजर वेबसाइट बना रहा था. वह कोडर नहीं है, फिर भी दो महीने में 8 वेबसाइट्स बनाकर बेच चुका था, एक वेबसाइट $250-300 में यानी 1.5 लाख रुपये से ज्यादा कमाए.
बता दें कि हाल ही में आई विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025 में बताया गया था कि AI की वजह से दुनियाभर में 9.2 करोड़ नौकरियां पर खतरा मंडरा रहा है. 2030 तक करोड़ों नौकरियां खत्म जाएंगी. साथ ही 17 करोड़ नई नौकरियां भी आएंगी. ये बदलाव मुख्य रूप से तकनीकी विकास, हरित (ग्रीन) बदलाव, आर्थिक और डेमोग्राफिक परिवर्तनों की वजह से आएंगे. AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन आजतक वायरल पोस्ट में किए गए 10वीं क्लास के स्टूडेंट के दो महीने में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा कमाने के दावे की पुष्टि नहीं करता.