अमेठी में कक्षा 10 की छात्रा लापता, परिजनों ने युवक पर आरोप लगाते हुए की पुलिस से की कार्रवाई की मांग

अमेठी के कोतवाली क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक गांव की कक्षा 10 की छात्रा सुबह से लापता है.छात्रा सुबह 8 बजे शौचालय के लिए घर से निकली थी. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी.

Advertisement

परिजनों का आरोप 

परिजनों ने गांव और रिश्तेदारों के यहां छात्रा की तलाश की. लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों का आरोप है कि गांव का युवक हरिकेश इस घटना में शामिल हो सकता है. हरिकेश विजय बहादुर का पुत्र है.

परिजनों के मुताबिक हरिकेश पहले भी छात्रा के संपर्क में था. इसी वजह से परिजनों ने छात्रा का स्कूल बदलकर अमेठी में करा दिया था.घटना वाले दिन हरिकेश सुबह 7 बजे उनके घर आया था. इससे परिजनों का शक और गहरा हो गया है.

बरामद करने का आश्वासन

परिवार को आशंका है कि उनकी बेटी को कहीं बेच न दिया जाए.उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. अमेठी कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने जल्द ही छात्रा को बरामद करने का आश्वासन दिया है.

Advertisements