रीवा में 10वीं कक्षा का छात्र रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

रीवा : जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम खाम में एक 10वीं कक्षा के छात्र के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है. खाम निवासी प्रेमलाल साकेत का 15 वर्षीय पुत्र नरेंद्र साकेत 13 फरवरी को रोजाना की तरह सुबह स्कूल जाने के लिए  घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा.

Advertisement

परिजनों ने उसे हर जगह ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने बिछिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. चार दिन बीतने के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और बच्चे की जल्द से जल्द तलाश करने की मांग की है.

प्रेमलाल साकेत ने बताया कि उनका बेटा रोजाना साइकिल से स्कूल जाता था। जिस दिन वह लापता हुआ, उस दिन भी वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने इस बात की भी जानकारी दी कि छात्र के गायब होने के दिन वह कुछ पैसे लेकर गया था.

परिजनों का कहना है कि छात्र पढ़ाई को लेकर भी परेशान था। हालांकि, घटना के पीछे कोई ठोस वजह या सुराग अब तक सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन छात्र का अब तक कुछ पता नहीं चला है. परिजनों ने पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेने और बच्चे को जल्द खोजने की अपील की है.

Advertisements