अमरोहा में मोबाइल पर वीडियो देखते-देखते 11वीं के छात्र की मौत हो गई। पिता पास में बैठे थे। वह बेड पर लेट कर 45 मिनट से वीडियो देख रहा था। तभी एकदम से बेसुध होकर लुढ़क गया। हाथ से मोबाइल छूट कर जमीन पर गिरा तो पिता का ध्यान उस पर गया।
बेड पर पड़ी उसकी बॉडी अकड़ गई थी। शरीर में कोई हलचल नहीं थी। पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। घटना सैदनंगली थाना क्षेत्र के ढक्का गांव की है।
सीने में दर्ज होने के बाद हुआ बेहोश
अमन के सीने दर्द होने के बाद वो बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
अमन दिलशाद क़ुरैशी के छह बच्चों में से दूसरे नंबर का बेटा था। माता-पिता का कहना है कि उसे कोई बीमारी भी नहीं थी। डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इतनी कम उम्र में बच्चे की मौत होना अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।
पिछले कुछ सालों में कम उम्र में हार्ट अटैक के मामलों में अचानक तेजी आई है। कहीं शादी विवाह समारोह में नाचते हुए तो कभी जिम में तो कभी कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक कई लोगों की हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ चुके हैं।