चित्तौड़गढ़: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर युवती का शव मिलने के मामले में युवती के शव की शिनाख्त हो गई हैं. परिजनों ने पुलिस को दुष्कर्म और हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं. युवती के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया है. घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार बीती देर रात को एक नाले में एक युवती का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने शव को जिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने युवती के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज करवाई हैं.
सदर पुलिस थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में एक युवक अपने दोस्त के कमरे पर युवती को लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. किराएदार युवक ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक उसके कमरे पर किसी लड़की को लेकर आया और खून पड़ा हुआ हैं. देर रात को एक युवती का पानी के नाले में शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने युवती की गुमशुदगी और कमरे पर पड़े खून के धब्बे और युवती की लाश मिलने की घटना को जोड़ा. पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को डिटेन किया है, उनसे पूछताछ कर रही हैं.
परिजनों ने बताया कि युवती 11 वीं कक्षा में पढ़ती थी बुधवार को कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इधर एफएसएल की टीम भी दोनों घटना स्थल पर पहुंच कर मामले में साक्ष्य जुटाएं. बताया जा रहा कि जिस कमरे में युवती के साथ दुष्कर्म हुआ हैं वह कमरा नेहरू नगर के एक मकान की तीसरी मंजिल पर हैं. कमरे से लेकर नीचे तक सीढ़ियों पर खून के धब्बे पड़े हुए मिले हैं. युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई हैं. दुष्कर्म के बाद युवती की हालत बिगड़ने पर आरोपी ने उसे ले जा कर एक पानी के नाले में डाल दिया.
पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही हैं दुष्कर्म के बाद आरोपी युवक ने युवती का कमरें पर ही हत्या की या फिर आरोपी युवक ने डर के मारे युवती को घायलावस्था में ही पानी के नाले में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही हैं. डिप्टी विनय चौधरी ने बताया कि युवती के परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करवाया हैं. युवती के शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.