उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के धाता नगर पंचायत क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कक्षा आठ की छात्रा को एक दिन के खंड शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया.इस दौरान बीआरसी कार्यालय एवं दो विद्यालयों का निरीक्षण किया.
मिशन शक्ति फेज-5 कार्यक्रम के तहत कम्पोजिट विद्यालय विरधौलपुर की छात्रा प्रतिज्ञा को एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया. खंड शिक्षा अधिकारी बनी प्रतिज्ञा ने बीआरसी धाता का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति एवं अन्य रजिस्टर देखें तत्पश्चात बीआरसी कार्मिक सतीश कुमार पांडे से उनका पद एवं परिचय लिया.
उसके बाद इसी प्रांगण में प्राथमिक विद्यालय धाता द्वितीय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सतीश कुमार मिश्रा से उन्होंने कार्मिक तथा बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर मांगे विद्यालय के प्रधान अध्यापक सतीश कुमार मिश्रा ने रजिस्टर दिखाएं बच्चों से एमडीएम के बारे में जानकारी ली.
नगर पंचायत स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय पहुंचकर उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया तथा विद्यालय की वार्डन रत्न माला त्रिपाठी से भोजन के मीनू आदि की जानकारी ली.विद्यालय के हॉस्टल एवं साफ सफाई को भी देखा.सब कुछ ठीक ठाक मिलने पर हास्टल वार्डन की सराहना की.
साथ ही मिशन शक्ति फेस 5.0 के बारे में जानकारी के साथ महिला सशक्तिकरण के संबंध में जानकारी दी.इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह प्रमोद कुमार पांडे वेद नारायण द्विवेदी तथा कस्तूरबा स्टाफ रत्न माला त्रिपाठी, संध्या सिंह,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे.