सागवाड़ा में 24 ओपन वेलों की सफाई का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न, जलजनित बीमारियों के प्रसार पर लगेगी रोक

डूंगरपुर: जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में जन स्वास्थ्य और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए ओपन वेल की सफाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सागवाड़ा उपखंड के अंतर्गत 24 ओपन वेलों की सफाई का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया है.
इस पहल का उद्देश्य न केवल पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है, बल्कि जलजनित बीमारियों के प्रसार को रोकना भी है. सफाई कार्य में संबंधित विभाग की टीमों ने विशेष रूप से ध्यान रखा कि ओपन वेलों से अवशेष, मलबा और दूषित जल निकासी पूर्ण रूप से हो.  स्थानीय लोगों को भी इस अभियान में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया गया. जिला प्रशासन ने जनता से अनुरोध किया है कि वे अपने क्षेत्र में ओपन वेलों और जलस्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और किसी प्रकार की गंदगी डालने से बचें. इस अभियान से न केवल जल स्रोत सुरक्षित होंगे, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में जिले में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डूंगरपुर के अधीक्षण अभियंता गोपीचंद वर्मा ने दी.
Advertisements
Advertisement