Vayam Bharat

सफाई कमर्चारी ने स्कूल के हेडमास्टर पर लगाया गम्भीर आरोप

कांकेर – कांकेर जिले में हेड मास्टर के द्वारा एक महिला सफाई कर्मी से प्रताड़ना का मामला सामने आया है. महिला सफाई कर्मी ने कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी को आज लिखित शिकायत करते हुए अपनी आप बीती बताई है. महिला सफाई कर्मी ने आरोप लगाया कि हेड मास्टर द्वारा उन्हें नौकरी से निकाल दिया है. कारण पूछने पर हेड मास्टर द्वारा कहा जाता है दो दिन की जिंदगी है हंसी खुशी मौज मस्ती में जीना चाहिए..महिला सफाई कर्मी ने आरोप लगाया कि हेड मास्टर द्वारा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित किया जा रहा है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि कोयलीबेड़ा के एक स्कूल में पदस्थ महिला सफाई कर्मी को बिना किसी कारण के महिला सफाई कर्मचारी को हेड मास्टर द्वारा निकाल दिया गया है. उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने का मामला भी सामने आया है. तीन दिन में अगर कार्यवाही नही हुई तो सारे सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे.

वही पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि महिला सफाई कर्मी ने हेड मास्टर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है. जिसमे छेड़छाड़ और जातिगत गलौज भी है. एक जांच टीम गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्यवाही किया जाएगा

Advertisements