हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से गंगा नदी में छलांग लगा दी. जिस वक्त युवती 70 फीट की ऊंचाई से ओवरब्रिज से नदी में छलांग लगा रही थी, तभी गोताखोरों की नजर उसपर पड़ गई. बिना देर किए गोताखोर नाव लेकर उसके पास पहुंच गए और युवती को सकुशल बाहर निकाल लिया. युवती ने बताया ने पारिवारिक कलह के चलते उसने ये कदम उठाया था.
दरअसल, 27 वर्षीय युवती घर से नाराज होकर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर आत्महत्या करने पहुंची थी. लेकिन मौके पर मौजूद गोताखोरों और नाविकों ने गंगा नदी में बह रही युवती को बचा लिया. 16 जनवरी को उसकी शादी होनी है. मगर पारिवारिक कलह के कारण उसने शादी से पहले मौत को गले लगाने का इरादा कर लिया. गनीमत रही कि समय रहते लोगों की नजर उसपर पड़ गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कि तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती ने आज सुबह ओवरब्रिज से गंगा में छलांग लगा दी. युवती का छलांग लगाते हुए वीडियो ब्रजघाट पर खड़े किसी शख्स ने बना लिया. वहीं, मौके पर खड़े गोताखोरों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते नाव से युवती को सकुशल बचा लिया और परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया.
बताया जा रहा है कि युवती की 16 जनवरी को शादी होनी है, लेकिन इस शादी से वह नाखुश है. जिसके चलते घर में तनाव के हालात बने हुए हैं. शुक्रवार की सुबह युवती मौका पाकर घर से निकल आई और गढ़मुक्तेश्वर के ओवरब्रिज पर पहुंच गई. यहां से युवती ने गंगा में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि गंगा का जलस्तर कम था और तेज बहाव न होने के कारण वह डूब नहीं पाई. इसी बीच ब्रजघाट के नाविकों और गोताखोरों ने युवती को मौके पर पहुंचकर बचा लिया. बाद में उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि युवती के गंगा नदी में कूदने का मामला सामने आया है. गंगा समिति के लोगों और नाविकों के सहयोग से युवती को बचाया जा सका है. युवती के परिजनों को बुलाकर उनके साथ युवती को भेज दिया गया है.