खीरी: दक्षिण खीरी वन प्रभाग मोहम्मदी रेंज के अंतर्गत ईको पर्यटन का उदघाटन शुक्रवार की दोपहर को भाजपा विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया.
इस दौरान डीएफओ संजय विश्ववाल, एसडीओ अभय प्रताप सिंह रेजर नरेश पाल सिंह रेजर गोला संजीव तिवारी,एस डी एम मोहम्मदी अवनीश मिश्रा ने मोबाइल बैनो से पन्द्रह किलोमीटर की ऐरिया मे बने चैती पुर रेस्ट हाउस मे अधुनिक सुविधाओं से लैस दो थारुहाटो का व महेशपुर रेज के प्रागण मे बनी कैन्टीन का उदघाटन किया.
मोहम्मदी रेंज के अंतर्गत महेशपुर एवं देवीपुर बीट के अंतर्गत सफारी हेतु सफारी वाहन को हरी झंडी दिखाकर पर्यटन प्रारंभ किया गया। ईको पर्यटन मोहम्मदी रेंज के अंतर्गत जंगल सफारी के साथ वन्य जीव दर्शन हेतु वॉच टावर विश्राम हेतु थारू हट एवं जलपान हेतु कैंटीन आदि का निर्माण शासन की मनसा अनुसार कराया गया.
वन्य जीव प्रेमी एवं पर्यटक इस सत्र से मोहम्मदी रेंज के अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र में बाघ, तेंदुआ, हाथी, हिरन, की विभिन्न प्रजातियों के साथ जली एवं शरीसर्प वन्य जीव देख सकेंगे। कार्यक्रम में डीएफओ संजय कुमार बिसवाल प्रभागीय वन अधिकारी दक्षिण खीरी वन प्रभाग ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस मौके पर उप जिलाधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार मोहम्मदी अभय प्रताप सिंह उपप्रभागीय वन अधिकारी लखीमपुर, अभय कुमार मल्ल क्षेत्रीय वन अधिकारी शारदा नगर रेंज, संजीव कुमार तिवारी गोला रेंज, रवि चंद्रा सचान प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी मैगलगंज, एवं आदि मौजूद थे.