पंजाब के जलंधर शहर में कुत्तों के आतंक के चलते गुरुद्वारा साहिब से अकेली लौट रही 65 साल की बुजुर्ग को स्ट्रीट डॉग्स ने चारों तरफ से घेर कर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार 65 साल की बुजुर्ग महिला को आठ कुत्तों ने हमला कर दिया जिसके चलते बुजुर्ग महिला बीच सड़क पर गिर पड़ीं ओर उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. कुत्तों ने बुजुर्ग को शरीरी के कई हिस्सों पर काटा.यह घटना सतगुरु कबीर चौक के पास स्थित दूरदर्शन एनक्लेव फेज-2 के पास की है.बुजुर्ग महिला को सिविल अस्पताल में दाखल करवाया गया है.बुजुर्ग के शरीर पर 25 से ज्यादा डॉग बाइट के निशान हैं.सिर में चोट भी लगी है।
पीड़िता के पति ने कहा कि कॉलोनी में छत पर धूप में बैठे युवक ने दूर से देखा और मौके पर पहुंचकर डॉग्स को भगाया.उनके साथ एक अन्य युवक और कश्मीरी शख्स ने खून से लथपथ बुजुर्ग को घर पहुंचाया.उन्होंने बताया कि वह उन्हें लेकर निजी अस्पताल गए थे,लेकिन डॉग बाइट का केस होने के कारण सिविल अस्पताल ले जाने को कहा गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें कि हाल में महाराष्ट्र के कल्याण से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक सोसाइटी में एक बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. बाद में कुत्तों के झुंड ने महिला को घसीट घसीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह घटना रात के समय हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ते कभी महिला के हाथ- पांव नोंच रहे हैं तो कभी कपड़े. वह उनकी पकड़ से घिसटती चली जा रही है. बार बार वह किसी तरह से खुद को संभालती है और फिर कुत्ते उसपर टूट पड़ते हैं. वीडियो के अंत में कुछ लोग पहुंचकर महिला को बचाते दिखते हैं.