Left Banner
Right Banner

Champions Trophy: ‘बुमराह पर सस्पेंस के बादल’, मैच विनर तेज गेंदबाज के फिट होने के लिए अंतिम क्षण तक इंतजार करेगी टीम इंडिया

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सारी निगाहें हैं. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी बहुत करीब है. फिट होने के लिए उनके पास अधिक समय नहीं है. भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. बुमराह की गैरमौजूदगी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को काफी कमजोर कर सकती है.

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कह चुके हैं कि 50 ओवरों के विश्व कप की तुलना में चैम्पियंस ट्रॉफी पूरी तरह से अलग चुनौती है क्योंकि लगभग हर मुकाबला ‘करो या मरो’ का होगा. इसलिए आप इस टूर्नामेंट में कहीं भी थम नहीं सकते. ऐसे में टीम इंडिया प्रबंधन अपनी रणनीति को लेकर बेहद गंभीर है और वह आईसीसी की इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए बुमराह के फिट होने के लिए अंतिम क्षण तक इंतजार करेगा.

बुमराह की जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी. उन्होंने तब से भारत के लिए गेंदबाजी नहीं की है, हालांकि उन्हें वनडे टूर्नामेंट चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में शामिल किया गया है.

सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं होने दे रहा BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) एनसीए से आने वाली सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं होने दे रहा. बुमराह 5 हफ्ते की ‘ऑफ-लोडिंग’ पूरी कर चुके हैं, जिसके तहत खिलाड़ी को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी जाती है. इस दौरान खिलाड़ी जिम भी नहीं जाता.भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े 4-5 लोगों को छोड़कर किसी और के पास इस तेज गेंदबाज की नवीनतम फिटनेस स्थिति के बारे में सटीक जानकारी नहीं है.

बुमराह को वापस मैदान पर लाने की पुरजोर कोशिश हो रही है. बेंगलुरू में उनके साथ काम करने वाली कोर टीम के बारे में पता चला है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत शिवगनम और फिजियो तुलसी राम युवराज खेल विज्ञान प्रमुख डॉ. नितिन पटेल के साथ बुमराह के रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं. पटेल व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं.’

अगर बुमराह समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो..?

बुमराह की फिटनेस से जुड़ी अंतिम रिपोर्ट बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को भेजी जाएगी. मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को भी बुमराह की स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा. हालांकि अगर बुमराह समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो बीसीसीआई सीधे हर्षित राणा को उनके स्थान पर नामित कर सकता है. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में बदलाव की समयसीमा 12 फरवरी तक है.

बुमराह ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना डंका बजाया था. उनके प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 17 साल बाद (2007 के बाद) इस ख‍िताब पर कब्जा जमाया था. उन्होंने 8.26 के एवरेज और 4.17 की इकोनॉमी से 15 विकेट निकाले थे. इस कारण वह वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बन गए. बुमराह ने वर्ल्ड कप में तब-तब विकेट झटके, जब-जब भारत को इसकी जरूरत थी. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट झटके थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Advertisements
Advertisement