महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी को लेकर सियासी बवाल जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ठाकरे को लगता है की वही मराठी हैं. भाई हम भी मराठी हैं. हमें 51 फीसदी वोट मिले हैं. जनता हमारे साथ है, मराठी हमारे साथ है.
सीएम ने मराठी नहीं बोलने पर एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानदार की पिटाई के मामले पर कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करना गलत नहीं है लेकिन अगर कोई भाषा को लेकर गुंडागर्दी करेगा तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
फडणवीस ने कहा, ”अगर कोई भाषा के आधार पर लोगों के साथ मारपीट करता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने घटना पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है और अगर भविष्य में कोई इस तरह का भाषा विवाद पैदा करता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
उन्होंने कहा, ”हमें अपनी मराठी पर गर्व है, लेकिन भारत की किसी भी भाषा के साथ इस तरह से अन्याय नहीं किया जा सकता है. कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ये लोग अंग्रेजी को अपना लेते हैं और हिंदी को लेकर विवाद पैदा करते हैं, ये कैसी सोच है और कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.”
आरोपियों को नोटिस
बता दें कि 28 जून को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के मीरा रोड पर जोधपुर स्वीट्स के मालिक के साथ मराठी बोलने से मना करने पर मारपीट की थी. इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने सात एमएनएस कार्यकर्ताओं को बुलाया और नोटिस दिए जाने के बाद आरोपियों को जाने दिया. काशिमीरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मनसे के सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ दंगा, धमकी और मारपीट का मामला दर्ज किया है.