CM डॉ. मोहन यादव ने किया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण, कहा-उनके महानकार्यों को याद दिलाएगी ये प्रतिमा

 

Advertisement

उमरिया :  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगर परिषद नौरोजाबाद के वार्ड नंबर 8, न्यू बस स्टैंड में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला.

प्रतिमा का विवरण

यह विशाल प्रतिमा 10 फीट ऊंची और 28 इंच चौड़ी है, जिसे एफआरपी पॉलिमर से निर्मित किया गया है. प्रतिमा स्थल का स्ट्रक्चर 10×10 फीट में बनाया गया है, जबकि पेडेस्टल का आकार 30×30 इंच रखा गया है. यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को अटल जी के विचारों और आदर्शों से प्रेरित करता रहेगा.

गरिमामय अनावरण समारोह

इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए राज्य के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान, शहडोल संभागायुक्त सुरभि गुप्ता, आईजी शहडोल संभाग अनुराग शर्मा, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, विधायक मानपुर मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

जनसमूह में उत्साह

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आम जनता में गजब का उत्साह देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं और जयकारों के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक युगदृष्टा थे. उनकी वाणी में ओज था, उनके विचारों में शक्ति थी, और उनके कार्यों में राष्ट्रभक्ति की भावना थी. यह प्रतिमा हमें हमेशा उनके महान कार्यों और आदर्शों की याद दिलाएगी.

अटल जी की स्मृतियों को समर्पित

इस प्रतिमा के अनावरण से न केवल नौरोजाबाद बल्कि पूरे उमरिया जिले के नागरिकों में गौरव और प्रेरणा का संचार हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थल अब शहर की एक ऐतिहासिक पहचान बनेगा, जहां लोग अटल जी की स्मृतियों को नमन करने के लिए आएंगे.

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित जनता से संवाद किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस समारोह ने उमरिया को एक नई पहचान दी और अटल जी के विचारों को हमेशा जीवित रखने का संकल्प लिया.

Advertisements