जशपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज कुनकुरी स्थित मयाली नेचर कैम्प में पहुंचे. जहां उन्होंने मयाली में एडवेंचर जोन का शुभारम्भ किया. इस एडवेंचर जोन के द्वारा जशपुर के पर्यटन को नया मुकाम प्राप्त होगा साथ ही यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. यहां पर पोंटून बोट, एक्वा साइकिलिंग, कयाकिंग, फ्लोटिंग जेटी, बम्पर बोट, लाइफ रिंग, स्पीड बोट का मयाली एडवेंचर जोन में संचालन किया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पोंटून बोट में बैठ कर मधेश्वर महादेव के विहंगम दृश्य का आनंद लिया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर जिले के लिए तीन नए पर्यटन सर्किटों का विमोचन किया. जिसमें एडवेंचर सर्किट, स्पिरिचुअल एवं हेरिटेज सर्किट और नेचर एवं वाइल्ड लाइफ सर्किट शामिल हैं. स्पिरिचुअल एवं हेरिटेज सर्किट जिले के कोतेबीरा से शुरू होकर तमता, किलकिला, कैलाश गुफा, खुडियारानी, लिखा पत्थर, मधेश्वर पहाड़, शारदा धाम, देशदेखा, सोगड़ा आश्रम, जयमरगा, ग्वालिन सरना, देउरकोना को शामिल किया गया है. वहीं नेचर एवं वाइल्ड लाइफ सर्किट में मकरभंजा जलप्रपात, दनगरी जलप्रपात, पंडरापाट, राजपुरी जलप्रपात, बादलखोल अभ्यारण्य, छुरी जलप्रपात, गुल्लु जलप्रपात, भृंगराज जलप्रपात, नीमगांव डैम, रानीदाह जलप्रपात एवं सारुडीह चाय बागान को शामिल किया गया है.
इसी तरह एडवेंचर सर्किट में दनगरी कैम्प साइट, मकरभंजा दनगरी
ट्रेकिंग, मकरभंजा जलप्रपात, बेलवार जलप्रपात, खमगड़ा डैम, मयाली नेचर कैम्प, देशदेखा हिल कैम्प, सरना ईको एथेनिक रिसोर्ट एवं देखदेखा क्लाइम्बिंग सेक्टर को शामिल किया गया है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सालिख साय, उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कमिश्नर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, श्री पवन साय, श्री भरत सिंह, श्री कृष्ण कुमार राय, श्री सुनील गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.