Vayam Bharat

जेल में ही रहेंगे सीएम केजरीवाल-के कविता, 2 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल और BRS नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 2 सितंबर तक बढ़ गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को दोनों नेताओं की हिरासत बढ़ाई है. अरविंद केजरीवाल, के कविता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट में मुख्य मामले की सुनवाई 2 सितंबर को होगी.

Advertisement

वहीं जमानत पर रिहा आप सांसद संजय सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. आप के दोनों ही नेता मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर हैं. उधर, सीएम केजरीवाल की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. कोर्ट 20 अगस्त को केजरीवाल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करेगा. केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी और रिमांड को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है.साथ ही जमानत की मांग की है.

इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी मामले में कथित घोटाले से जुड़े CBI मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी थी. सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था.

दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रही CBI ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. इससे पहले 21 मार्च को मनी लांड्रिंग के आरोप में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.

सीबीआई को 15 दिन का समय

राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से जुड़े कथित आबकारी घोटाले मामले में आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए जरूरी मंजूरी हासिल करने के लिए CBI को 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने CBI को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी हासिल करने के लिए 27 अगस्त की तारीख तय की, क्योंकि कुछ मामले अभी भी लंबित हैं.

Advertisements