‘CM ममता बनर्जी को किया जाए अरेस्ट’, ED निदेशक को BJP सांसद ने लिखा पत्र

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इस मामले को लेकर बीजेपी सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पर हमला बोल रही है. इस बीच बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने ईडी के निदेशक को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने अनुरोध किया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेप-हत्या की घटना और स्वास्थ्य घोटाले में संदीप घोष की कथित संलिप्तता के मामले में गहन जांच की जाए. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए.

पुरुलिया सीट से बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखा. जिसमें बीजेपी सांसद ने बताया कि मैंने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को पत्र लिखकर आर.जी. कर और संदीप घोष स्वास्थ्य घोटाले की गहन जांच करने और सीएम ममता बनर्जी की गिरफ्तारी का अनुरोध किया है. सांसद ने कहा कि सबूतों से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. ऐसे में लोगों को न्याय मिलना चाहिए.

Advertisements