Vayam Bharat

ट्रेनी डॉक्टर्स को हाथ जोड़कर मनाती दिखीं CM ममता, वीडियो रिकॉर्डिंग की शर्त पर फिर टल गई मीटिंग

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रदर्शन कर रहे ट्रेनी डॉक्टर्स की मीटिंग आज फिर नहीं हो पाई. ट्रेनी डॉक्टर्स मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग की शर्त पर अड़ गए, जिसपर ममता ने उनको समझाना चाहा, लेकिन उनकी ये कोशिश विफल रही. आखिर में प्रदर्शन कर रहे ट्रेनी डॉक्टर्स बिना मीटिंग किए सीएम आवास के गेट से ही लौट आए.

Advertisement

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले को लेकर जूनियर डॉक्टर्स में आक्रोश है. डॉक्टर पिछले 33 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वह अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

शनिवार को सुबह सीएम ममता खुद प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज की प्रोटेस्ट साइट पर पहुंचीं थीं. सीएम ने कहा था कि मैं आपके विरोध को सलाम करती हूं. मैं खुद एक छात्र नेता थी. सीएम के इस कदम को ट्रेनी डॉक्टर्स ने सराहा था. इसके बाद मीटिंग के लिए शाम 6 बजे का वक्त तय हुआ.

फिर सीएम ममता बनर्जी के साथ मीटिंग को लेकर जूनियर डॉक्टर सीएम आवास पर पहुंचे, लेकिन अंदर नहीं गए. यहां उन्होंने मीटिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग का मुद्दा उठाया. छात्रों की मांग थी कि वे जिस कैमरा पर्सन को अपने साथ लाए हैं वो मीटिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग करे. इसपर सीएम राजी नहीं हुईं. मीटिंग के लिए ममता के साथ पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत, पश्चिम बंगाल के डीजी राजीव कुमार, पश्चिम बंगाल के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य नारायण स्वरूप निगम और पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी पहुंचे थे.

गेट पर किया इंतजार, फिर मनाने पहुंचीं

सीएम ममता के साथ मीटिंग करने पहुंचे जूनियर डॉक्टर सीएम आवास के गेट पर ही खड़े रहे, इसके बाद ममता बनर्जी गेट पर पहुंचीं और उन्होंने डॉक्टर्स को समझाया. इस दौरान ममता हाथ जोड़े हुए नजर आईं. लेकिन डॉक्टर्स नहीं माने. फिर ममता बोलीं, ‘मैं आपको पहले ही बता चुकी हूं कि पूरी मीटिंग रिकॉर्ड होगी. मीटिंग के लिए आपके पत्र में कहीं नहीं लिखा था कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होनी चाहिए. लेकिन मैं आपको भरोसा देती हूं कि मीटिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. इसकी कॉपी भी आपको दी जाएगी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद ही ये आपको दी जाएगी.’ ममता के इतना कहने के बाद जूनियर डॉक्टर्स इसपर चर्चा कर रहे हैं कि सीएम के साथ मीटिंग करनी है या नहीं.

कृपया इस तरह से मेरा अपमान न करें: ममता

ममता बनर्जी ने बारिश में अपने घर के बाहर इंतजार कर रहे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से कहा कि आज आपने कहा था कि आप मुझसे मिलना चाहते हैं. मैंने सहमति जताई और मैं इंतजार कर रही हूं. कृपया इस तरह से मेरा अपमान न करें. इससे पहले मैंने आपका दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन आप नहीं आए. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि अगर वे उनसे मिलने के लिए तैयार नहीं हैं तो कम से कम उनके घर के अंदर आकर एक कप चाय पी लें. उन्होंने कहा कि हम सभी- मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और गृह सचिव – आप सभी का इंतजार कर रहे हैं. हमने आपको छाते दिए हैं, ताकि आप (बारिश में) भीगें नहीं. हमने आपके लिए अंदर बैठने की भी व्यवस्था की है. अगर आप मुझसे बात नहीं करना चाहते हैं, तो कृपया अंदर आकर कम से कम एक कप चाय तो पी लें.

जूनियर डॉक्टर्स ने ये 5 मांगें रखी हैं.

1- ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद साक्ष्यों को “नष्ट” करने के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय हो और उन्हें सजा दी जाए.

2- मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

3- कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम के इस्तीफे की मांग की.

4- स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाए.

5- सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में “धमकी की संस्कृति” को खत्म किया जाए.

– एक पायलट पुलिस वाहन की सुरक्षा में लगभग 30 चिकित्सकों वाला प्रतिनिधिमंडल बैठक के निर्धारित समय से लगभग 45 मिनट बाद शाम लगभग 6:45 बजे बनर्जी के आवास पर पहुंचा. हालांकि सरकार ने बैठक के लिए 15 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था. स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय के बाहर अपने धरना स्थल से प्रस्थान करने से पहले प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे सरकार के समक्ष पहले रखी गई 5 मांगों से कम पर किसी भी चीज पर समझौता नहीं करेंगे.

– कोलकाता कांड की पीड़िता की मां ने कहा कि हम चाहते हैं कि सीएम जूनियर डॉक्टरों की 5 सूत्रीय मांगों को स्वीकार करें और समाधान निकालें. मैं देख रही हूं कि प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सभी दोषी हैं. जूनियर डॉक्टर बहुत पीड़ित हैं, हम उनसे बात करके और उनकी मांगों को मानकर जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं.

दिन में जूनियर डॉक्टर्स से क्या बोलीं ममता?

शनिवार को दिन में जूनियर डॉक्टर्स से मुलाकात के दौरान ममता ने कहा था कि मैं आपके विरोध को सलाम करती हूं. मैं एक छात्र नेता थी. कल रात (शुक्रवार) बहुत भारी बारिश हुई. आप सो नहीं पाए, न ही मैं. यह 33 दिनों से जारी है.  जब आप सोते हैं तो हम जागते हैं. मेरी पोस्ट नहीं, आप लोगों की पोस्ट बड़ी है. मैं शुक्रवार रात सो नहीं पाई क्योंकि आप सभी ने इस भारी बारिश में विरोध प्रदर्शन किया. आपने बहुत तकलीफ़ उठाई है. अगर आप प्रदर्शन खत्म करना चाहते हैं, तो मैं अपने अधिकारियों से बात करूंगी और आपकी मांगों का अध्ययन करूंगी.

Advertisements