पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. ममता बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि केंद्र सरकार रेप मामले की जल्द सुनवाई के लिए कड़ा कानून बनाए, जिससे फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से 15 दिनों के भीतर दोषियों की सुनवाई की प्रक्रिया पूरी की जा सके और दोषी को सजा दी जा सके. सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र को ट्वीट किया है और इसकी मांग की है.
I have written this letter today to the Hon'ble Prime Minister of India: pic.twitter.com/pyVIiiV1mn
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 22, 2024
बता दें, कोलकाता में डॉक्टर रेप केस मामले पर बवाल मचा हुआ है. CBI इस मामले की जांच कर रही है. सीएम ममता बनर्जी ने दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की थी.
ममता बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा कि देश में रेप और हत्या के मामले बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन औसतन 90 बलात्कार हो रहे हैं. ऐसी ‘महत्वपूर्ण और संवेदनशील’ घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत सख्त कानून लाया जाना चाहिए.
Over the past 10 days, while the nation has been protesting against the #RGKarMedicalcollege incident and demanding justice, 900 RAPES have occurred across different parts of India – DURING THE VERY TIME WHEN PEOPLE WERE ON THE STREETS PROTESTING AGAINST THIS HORRIBLE CRIME.…
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) August 22, 2024
उन्होंने पत्र में लिखा कि ऐसी घटनाओं के घटित होने के 15 दिनों के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर सजा सुनिश्चित की जाए.
इसके पहले TMC के सांसद अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ”एक सख्त बलात्कार विरोधी कानून लाया जाना चाहिए, जो घटना के 50 दिनों के भीतर अपराधियों की पहचान और सजा सुनिश्चित करेगा और कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान करें.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में देश में रेप के 900 मामले सामने आए हैं. हर दिन 90 रेप के मामले सामने आते हैं. इसका मतलब है कि हर घंटे चार बलात्कार के मामले और हर 15 मिनट में एक बलात्कार का मामला दर्ज किया जाता है.
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ऐसे में देश में रेप विरोधी कड़े कानून जरूरी हो गए हैं. उन्होंने लिखा कि सभी राज्य सरकारों को केंद्र सरकार पर बलात्कार विरोधी सख्त कानून बनाने के लिए दबाव बनाना चाहिए इससे कुछ भी कम, यह पूरी तरह से प्रतीकात्मक होगा और वास्तव में काम नहीं करेगा.
सीएम ममता बनर्जी द्वारा पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि एक तरफ तो वो कोलकाता में एक युवा महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को छुपा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की हिम्मत रखती हैं.
What a shameless Chief Minister Mamata Banerjee is! On the one hand she is covering up rape and murder of a young lady doctor in Kolkata, on the other she has the temerity to write to the Prime Minister on crimes against woman.
The woman who defended #Sandeshkhali and maintained… pic.twitter.com/ml4IWOr6g1
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 22, 2024
उन्होंने लिखा कि जिस महिला ने संदेशखाली का बचाव किया और चोपड़ा में सार्वजनिक रूप से पिटाई पर चुप्पी साधे रखी, उसे पहले अपना घर ठीक करना चाहिए. वह देश की सबसे अक्षम प्रशासक हैं. पश्चिम बंगाल आज महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित जगह है, जहां पुलिस बल सत्तारूढ़ TMC के लिए एक डोरमैट की तरह काम करता है.